डांग के अतिरिक्त रेजिडेंट कलेक्टर और जिला ग्राम विकास एजेंसी के निदेशक श्री शिवाजी तबियार द्वारा आहवा में राखी मेले का उद्घाटन किया गया। गुजरात आजीविका संवर्धन कंपनी, गांधीनगर द्वारा पुरस्कृत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत, जिला ग्राम विकास एजेंसी द्वारा आहवा में राखी मेले का उद्घाटन डांग जिले के अतिरिक्त निवासी कलेक्टर और जिला ग्राम विकास एजेंसी के निदेशक श्री शिवाजी तबियार के हाथों किया गया।
आहवा में पुरानी अदालत के सामने शुरू हुए राखी मेले में सखी मंडल की बहनों द्वारा राखी, बहनों के सौंदर्य उत्पाद और रागी उत्पाद बेचे जाएंगे। सखी मंडल की बहनों को रोजगार मिले इसके लिए 29 अगस्त तक आयोजित इस राखी मेला में सखी मंडल के कुल 5 स्टॉल लगाए गए हैं। इसके अलावा आरसीटी, एएचडब्ल्यूए द्वारा राखी का प्रशिक्षण प्राप्त सखी मंडलों के स्टॉल भी शामिल किये गये हैं।
आहवा में आयोजित राखी मेले में, शिव कृपा मिशन मंगलम-अआ. आंबापाड़ा, सहेली बचत जूथ-चिचिनागवठा, आत्मनिर्भर सखी मंडल-आहवा, श्रीजी सखी मंडल-आहवा, हेत सखी मंडल-गाढ़वी और महिमा सखी मंडल-आहवा राखी और अन्य सामान बेचेंगे। राखी मेले के उद्घाटन के अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक श्री सजल मेठा एवं आरसीटी निदेशक श्री राजेंद्र पाठक, एनआरएलएम स्टाफ एवं सखी मंडल की बहनें उपस्थित थीं।
एक टिप्पणी भेजें