शाहरुख खान की 'पठान' को लेकर नेताओं से लेकर हिंदू संगठनों ने फिल्म और एक्टर का विरोध किया। अब शाहरुख की फिल्म 'जवान' को रिलीज होने में चंद दिन रह गए हैं। अभी तक फिल्म को लेकर कोई विवाद सामने नहीं आया लेकिन शनिवार को कुछ लोग उनके घर के बाहर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे।
मुंबई पुलिस को जब जानकारी मिली तो दोपहर को मन्नत के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात करना पड़ा। विरोध प्रदर्शन करने के लिए कुछ लोग इकट्ठा हुआ थे। मन्नत के बाहर से तस्वीरें सामने आईं जिसमें पुलिस बल को देखा सकता है।
क्यों हो रहा विरोध?
दरअसल यह पूरा मामला ऑनलाइन गेमिंग ऐप के प्रचार से जुड़ा हुआ है। ऑनलइन गेमिंग ऐप का विज्ञापन करने के लिए कुछ लोग शाहरुख के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए इकट्ठा हुए थे। प्रदर्शनकारियों का मानना है कि ये ऐप्स युवाओं को गुमराह करते हैं और सेलिब्रिटीज को इनका प्रचार नहीं करना चाहिए। अनटच यूथ फाउंडेशन ने बयान जारी कर कहा था कि वे जंगली रमी, जूपी और अन्य ऑनलाइन गेमिंग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।
पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया
बयान में कहा गया, 'एक्टर और एक्ट्रेस इनका विज्ञापन करके समाज को गुमराह कर रहे हैं। अनटच इंडिया फाउंडेशन की ओर से शाहरुख के बंगले के बाहर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।' फाउंडेशन के अध्यक्ष कृष्णचंद्र अदल ने कहा कि वे शाहरुख के अलावा अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह, प्रकाश राज, अन्नू कपूर, राणा डग्गुबाती और क्रिकेटर्स का ऑनलाइन गेमिंग को प्रमोट करने के लिए विरोध करेंगे। वे शाहरुख के घर के बाहर प्रदर्शन करना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। पुलिस ने 4-5 लोगों को हिरासत में लिया।
बता दें कि शाहरुख A23 गेम्स के ब्रांड एम्बेसडर हैं जो कि एक ऑनलाइन रमी पोर्टल है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें
about me
Mix Theme
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Praesent id purus risus.
एक टिप्पणी भेजें