उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत हो गई. परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना नंद नगरी इलाके के सुंदर नगरी में एक नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मृतका रिंकी रानी(26) के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. वहीं ससुराल पक्ष का कहना है की उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. पुलिस मृतका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
मृतका की मां निर्मला देवी के अनुसार, 17 फरवरी 2023 को उनकी बेटी रिंकी की शादी सुंदर नगरी में रहने वाले आनंद से हुई थी. दहेज में तय के अनुसार सब कुछ दिया गया था. एक महीने बाद पति व ससुराल वाले उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे. वे दहेज में कार की मांग कर रहे थे. सात अगस्त को रिंकी ने परिवार को फोन कर दहेज के लिए परेशान किए जाने की बात कही थी. अगली सुबह वह मृत पाई गई.
रिंकी के पड़ोस में रहने वाले उनके जानकार ने फोन कर उसकी मौत की खबर परिवार वालों को दी. मृतका की मां की शिकायत पर पुलिस दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कर जांच कर रही है. वहीं मृतका के परिवार ने थाना नंद नगरी पुलिस पर इस मामले को ठंडे बस्ते में डालने का आरोप लगाया है. उन्होंने थाने के एसएचओ पर उसने अभद्र व्यवहार करने की बात कही है. पीड़ित परिवार ने इंसाफ के लिए गुहार लगा रहा है.
मृतका के परिजनों का आरोप है कि दहेज उत्पीड़न के चलते ससुराल वालों ने उनकी बेटी को मार डाला. जब वे लोग वहां पहुंचे तो देखा कि उनकी बेटी के शरीर पर अलग-अलग तरीके के चोट के निशान थे. यह जांच का विषय है कि मृतक के साथ क्या हुआ. मामला एसडीएम कोर्ट में चल रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि यह हत्या थी या फिर आत्महत्या.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें
about me
Mix Theme
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Praesent id purus risus.
एक टिप्पणी भेजें