जनजातीय कार्य मंत्रालय (भारत सरकार) NESTS और जनजातीय विकास विभाग (गुजरात सरकार) GSTES की संयुक्त पहल के रूप में, EMRS सापूतारा स्कूल के कुल 57 छात्रों ने प्रायोजक प्रशासक श्री राज सुथार के मार्गदर्शन में विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। EMRS अम्बाजी में चौथा राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में ठाकरे नृत्य, ढाक वादन, एकल गीत, नाटक, भाषण प्रतियोगिता, ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई।
किस प्रतियोगिता में घाटाल प्रिंस जोसेफभाई ने ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, समूह रचना ढाक वादन में द्वितीय स्थान, भाषण प्रतियोगिता में चौधरी प्रिंस आर. वहीं चौधरी ग्रेसी दीपकभाई ने दूसरी रैंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। ये छात्र जल्द ही देहरादून (उत्तराखंड) में होने वाली राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के शिक्षकों, प्राचार्य एवं अनुदान व्यवस्थापक ने छात्रों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
एक टिप्पणी भेजें