रश्मिका मंदाना साउथ इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हैं और आपको बता दें कि उनके फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा जबरदस्त हो चुकी है. एक्ट्रेस के फैंस भी उनकी जिंदगी से जुड़े हुए किस्सों को जानना पसंद करते हैं.
इतना ही नहीं रश्मिका मंदाना डेटिंग लाइफ को लेकर भी वह काफी ज्यादा सुर्खियों में बनी रहती हैं. रश्मिका को नेशनल क्रश भी कहा जाता है और आपको बता दें कि कुछ खबरों के मुताबिक वह विजय देवरकोंडा को डेट कर रही हैं. दोनों की डेटिंग की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं. लेकिन इसी बीच इस बात का खुलासा हुआ है कि रश्मिका ने गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है और वह एक्टर विजय देवरकोंडा तो बिल्कुल भी नहीं है. एक्ट्रेस ने जिस शख्स का नाम लिया है, आप उसे जानकर काफी ज्यादा हैरान हो जाएंगे.
एक्ट्रेस ने गुपचुप रचाई शादी
दरअसल आपको बता दें कि हाल ही में शरवन शाह द्वारा कंडक्ट कराए गए इंटरव्यू में रश्मिका ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े हुए कुछ सवालों का जवाब दिया. एक्ट्रेस ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वह पहले से ही शादीशुदा है. एक्ट्रेस के इस जवाब से हर कोई हैरान हो गया. जिसके बाद में रश्मिका ने जवाब दिया कि उन्होंने गुपचुप तरीके से एनीमे कैरक्टर नरूटो से शादी रचा ली है. एक्ट्रेस की इस बात को सुनकर हर कोई हंसी के ठहाके लगाने लगा.
जाने कौन है नरूटो?
इसी के साथ-साथ आपको बता दें कि जापानी एनीमे सीरीज के लिए कैरेक्टर नरूटो और नारुतो शिपुडेन कई सारे लोगों के लिए एक इमोशन है और इसी लिस्ट में रश्मिका मंडाना का भी नाम शामिल हो चुका है. बता दें कि रश्मिका एनीमे के कैरेक्टर हिनौता की तरह ही बनने की इच्छा जाहिर करती है और अपने बालों को पर्पल कलर करवाने की भी उन्होंने इच्छा जाहिर की. एक्ट्रेस ने इस पर कहा कि "नारुतो के पास मेरा दिल मौजूद है और वह मेरा पसंदीदा कैरेक्टर है. मैं उस किरदार से पूरी तरीके से शादी कर चुकी हूं."
एक टिप्पणी भेजें