इंदौर से बड़ी खबर है. जिले की अन्नपूर्णा पुलिस ने गैंगस्टेर लॉरेंस विश्नोई के गुर्गे और कुख्यात बदमाश राजेंद्र सिंह बरनाला को उसके चार साथियों के साथ पकड़ा है. इन पांचों बदमाशों ने शहर में सिलसिलेवार चोरी की वारदातों को अंजाम दिया.
बदमाशों ने 1 अगस्त से 20 अगस्त के बीच 15 घरों को निशाना बनाया. उन्होंने लाखों के माल पर हाथ साफ किया. मुख्य आरोपी राजेंद्र सिंह बरनाला पर खालिस्तानी आतंकवादियों की मदद का आरोप है. उसे दिल्ली पुलिस ने 18 पिस्टल के साथ पकड़ा था. इंदौर में पकड़ाए बदमाश का खालिस्तानी कनेक्शन मिलने के बाद तमाम जांच एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. पुलिस अब बदमाश और उसके साथियों से पूछताछ में जुट गई है. संभावना है कि इन बदमाशों से कई राज खुलकर सामने आ जाएंगे.
जोन-4 के एडीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि इंदौर में पिछले दिनों लूट-चोरी और डकैती की कुछ वारदातें हुई थीं. इसे देखते हुए पुलिस अलर्ट हो गई थी. इस बीच पुलिस को अपराध में इस्तेमाल एक कार का पता चला. हमारी टीम ने 50 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले और कार का पता किया. कार के नंबर को आधार बनाते हुए गिरफ्तारियां करने की प्लानिंग की गई. इसके बाद अन्नपूर्णा पुलिस ने 5 बदमाशों को धर दबोचा. पुलिस न इन्हें अलग-अलग क्षेत्रों से गिरफ्तार किया.
इतना बड़ा अपराधी है ये आरोपी
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम राजेंद्र सिंह बरनाला, बंटी, राजू उर्फ राजेश, बलवंत और बादल हैं. पुलिस ने कार नंबर के आधार पर इन्हें बड़वानी, सेंधवा और दाहोद से गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला कि राजेंद्र सिंह बरनाला उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब में हथियारों की सप्लाई करता है. वो एक महीने में 100 से अधिक पिस्टल सप्लाई करता था. दो साल पहले दिल्ली की स्पेशल सेल ने उसे 18 पिस्टल और कट्टे के साथ पकड़ा था. आरोपी खालिस्तानी आतंकियों को हथियार सप्लाई करने गया था. इन हथियारों का इस्तेमाल पंजाब का गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई करता था. गायक सिद्धू मूसावाला की हत्या के बाद लॉरेंस विश्नोई सुर्खियों में आया था.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें
about me
Mix Theme
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Praesent id purus risus.
एक टिप्पणी भेजें