अलवर शहर के कोतवाली थाना इलाके में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. बाद में शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया.
युवक का काफी समय से एक लड़की से लव अफेयर चल रहा था. बाद में उस लड़की की सगाई हो गई थी. इस पर दोनों के बीच मनमुटाव हो गया था. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक इलियास खान ने बताया कि सुसाइड करने वाले युवक का नाम मनोज था. वह शहर की स्कीम नंबर 10 जयप्रकाश स्कूल का रहने वाला था. उसने शनिवार रात को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाई. पुलिस ने मृतक का शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
मनोज ने प्रेमिका की सगाई तुड़वा दी थी
मृतक के भाई ललित कुमार ने बताया कि मनोज का किसी लड़की से बीते पांच साल से रिलेशन था. पिछले दिनों उसकी सगाई हो गई थी. इस पर मनोज ने उस लड़की से कहा कि या तो उसके साथ रहो या फिर मेरे साथ. दोनों में से एक के पास रहना पड़ेगा. बकौल ललित लेकिन लड़की ने कहा कि वह दोनों के साथ रहना चाहती है. उसके बाद मनोज ने गुस्से में आकर लड़की की सगाई तुड़वा दी. इस पर लड़की के परिजनों ने मनोज के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया.
रात को लड़की की बड़ी बहन का फोन आया था
ललित ने आरोप लगाया कि बाद में मनोज को मानसिक प्रताड़ना दी गई. फिर दोनो पक्षों का सदर थाने पर राजीनामा हो गया. फिर लड़की की बड़ी बहन ने मनोज को शनिवार रात को फोन किया. उन दोनों के बीच क्या बात हुई इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. उसके बाद में मनोज ने अपने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. पुलिस युवक के फांसी लगाने के कारणों की जांच करने में जुटी हुई है.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें
about me
Mix Theme
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Praesent id purus risus.
एक टिप्पणी भेजें