पश्चिम बंगाल की जादवपुर यूनिवर्सिटी में 9 अगस्त की रात स्टूडेंट स्वप्नदीप कुंडू (18) के साथ सेक्शुअल हैरेसमेंट हुआ था। मौत से कुछ मिनट पहले हॉस्टल के कमरा नंबर 70 में उसे कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया गया। फिर दूसरी मंजिल के कॉरिडोर में बिना कपड़ों के घुमाया गया।न्यूज एजेंसी पीटीआई ने कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी के हवाले से बताया- गिरफ्तार किए गए 12 युवकों के खिलाफ हमें सबूत मिले हैं। रैगिंग में सबकी भूमिका रही है। एक आरोपी ने रैगिंग की घटना छिपाने के लिए वॉट्सऐप ग्रुप बनाया था। सबने पुलिस को गुमराह करने की योजना बनाई थी।
;
सीएम ममता बोलीं- स्टूडेंट की मौत ने हमारी आंखें खोल दीं
इधर, घटना को लेकर बंगाल की सीएम ममता ममता बनर्जी ने कहा- जादवपुर यूनिवर्सिटी की घटना ने हमारी आंखें खोल दी हैं। हम छात्रों के लिए एक एंटी रैगिंग हेल्पलाइन नंबर जारी कर रहे हैं। ऐसी कोई घटना होने पर पुलिस को तुरंत 18003455678 पर फोन करिए। फोन करने वाले की पहचान उजागर नहीं की जाएगी। छात्र की मौत की जांच अब सीआईडी को सौंपी गई है।
हॉस्टल की बालकनी से गिरकर स्टूडेंट की मौत हुई थी
मृतक स्वप्नदीप कुंडू ने कुछ दिन पहले ही जादवपुर यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था। वह नादिया जिले का रहने वाला था। स्टूडेंट के माता-पिता ने बेटे की रैगिंग का आरोप लगाया है।
जादवपुर यूनिवर्सिटी मामले की सिलसिलेवार टाइमलाइन...
9 अगस्त यूनिवर्सिटी के हॉस्टल की दूसरी मंजिल की बालकनी से स्वप्नदीप रात में करीब 11:45 बजे गिरे।
10 अगस्त अलसुबह 4:30 बजे केपीसी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान स्टूडेंट की मौत हो गई।
11 अगस्त कोलकाता पुलिस ने यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र सौरभ चौधरी को रैगिंग के आरोप में गिरफ्तार किया। वह गैर कानूनी तरीके से हॉस्टल में रह रहा था।
13 अगस्त सौरभ से पूछताछ के आधार पर यूनिवर्सिटी के दो और छात्रों को गिरफ्तार किया गया।
16 अगस्त यूनिवर्सिटी के तीन छात्र और तीन पूर्व छात्र समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया गया।
18 अगस्त रैगिंग में शामिल तीन और युवकों को गिरफ्तार किया गया। इस तरह अब तक कुल 12 लोग गिरफ्तार किए गए।
19 अगस्त गवर्नर सीवी आनंद बोस ने यूनिवर्सिटी के सीनियर प्रोफेसर बुद्धदेव साऊ को अंतरिम कुलपति बनाया। जून से यूनिवर्सिटी में कुलपति का पद खाली है।
20 अगस्त यूनिवर्सिटी के साइंस फैकल्टी के डीन प्रो सुबेनॉय चक्रवर्ती ने इस्तीफा दे दिया।
22 अगस्त हॉस्टल के कुक से पुलिस ने पूछताछ की। साथ ही दो अन्य छात्रों को समन जारी किया।
भाजपा का आरोप- यूनिवर्सिटी राष्ट्र-विरोधी तत्वों का केंद्र
स्टूडेंट की मौत का मामला पश्चिम बंगाल विधानसभा तक पहुंच चुका है। मंगलवार को मानसून सत्र के दौरान विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि यूनिवर्सिटी राष्ट्र-विरोधी तत्वों का केंद्र बन गई है। यहां खुलेआम ड्रग्स और शराब का सेवन होता है। राज्य सरकार सिर्फ मूकदर्शक बनी हुई है।वहीं, शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को स्टूडेंट की मौत का जिम्मेदार बताया। टीएमसी नेता ने कहा- राज्य सरकार से बिना परामर्श किए राज्यपाल विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति कर रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें