बॉलीवुड के जाने माने मशहूर अभिनेता शाहरुख खान (ShahRukh Khan) की आगामी फिल्म जवान (Jawan) को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। पहले फिल्म के पोस्टर्स ने, फिर प्रिव्यू (Jawan preveu) ने और फिर फिल्म के गाने जिंदा बंदा (Zinda Banda) ने प्रशंसकों के बीच में फिल्म को लेकर और उत्सुकता पैदा कर दी।
पहले गाने के पश्चात् से ही दर्शक इसके बाकी गानों का इंतजार कर रहे हैं और इस बीच सोशल मीडिया पर जवान के दूसरे गाने 'दिल तेरे संग जोड़ियां' (Dil Tere Sang Jodiyaan) का एक फुटेज लीक हो गया है तथा तेजी से वायरल हो रहा है।
वही सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उस में शाहरुख खान और नयनतारा, एक फैरी पर डांस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में शाहरुख-नयनतारा स्पष्ट तो नहीं नजर आ रहे हैं, मगर रिपोर्ट्स में यही दावा किया जा रहा है। वहीं वीडियो में अरिजीत सिंह की आवाज में ''दिल तेरे संग जोड़ियां' बज रहा है और साथ ही साथ फराह खान, कोरियोग्राफी निर्देश देती सुनाई दे रही हैं।
गौरतलब है कि फिल्म में शाहरुख खान के साथ ही विजय सेतुपति सान्या मल्होत्रा, प्रियमणि, नयनतारा, सुनील ग्रोवर एवं रिद्धी डोगरा भी दिखाई देंगे। वहीं फिल्म में दीपिका पादुकोण का स्पेशल कैमियो होगा और उनका लुक प्रिव्यू में रिवील हो चुका है।
बता दें कि फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होगी और ऐसा पहली बार है, जब शाहरुख खान की जोड़ी एटली के साथ बनी है है। वहीं विजय सेतुपति एवं नयनतारा संग शाहरुख को देखने के लिए भी प्रशंसक उत्साहित हैं।
बॉलीवुड के जाने माने मशहूर अभिनेता शाहरुख खान (ShahRukh Khan) की आगामी फिल्म जवान (Jawan) को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। पहले फिल्म के पोस्टर्स ने, फिर प्रिव्यू (Jawan preveu) ने और फिर फिल्म के गाने जिंदा बंदा (Zinda Banda) ने प्रशंसकों के बीच में फिल्म को लेकर और उत्सुकता पैदा कर दी।
वही सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उस में शाहरुख खान और नयनतारा, एक फैरी पर डांस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में शाहरुख-नयनतारा स्पष्ट तो नहीं नजर आ रहे हैं, मगर रिपोर्ट्स में यही दावा किया जा रहा है। वहीं वीडियो में अरिजीत सिंह की आवाज में ''दिल तेरे संग जोड़ियां' बज रहा है और साथ ही साथ फराह खान, कोरियोग्राफी निर्देश देती सुनाई दे रही हैं।
गौरतलब है कि फिल्म में शाहरुख खान के साथ ही विजय सेतुपति सान्या मल्होत्रा, प्रियमणि, नयनतारा, सुनील ग्रोवर एवं रिद्धी डोगरा भी दिखाई देंगे। वहीं फिल्म में दीपिका पादुकोण का स्पेशल कैमियो होगा और उनका लुक प्रिव्यू में रिवील हो चुका है।
बता दें कि फिल्म 7 सितंबर को रिलीज होगी और ऐसा पहली बार है, जब शाहरुख खान की जोड़ी एटली के साथ बनी है है। वहीं विजय सेतुपति एवं नयनतारा संग शाहरुख को देखने के लिए भी प्रशंसक उत्साहित हैं।
एक टिप्पणी भेजें