जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत स्कूल-कॉलेजों के आस-पास बेचने वाले ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चला कर 11 मामले दर्ज कर चार महिलाओं सहित 13 तस्करों को गिरफ्तार किया है।
अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कैलाश चंद विश्नोई ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत सीएसटी ने विश्वकर्मा,मुरलीपुरा ,झोटवाड़ा,मुहाना,मानसरोवर ,महेश नगर जयसिंहपुरा ,गलता गेट और ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में स्थित स्कूल-कॉलेजों के आस-पास बेचने वाले ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। जहां पुलिस टीम ने ग्यारह मामले दर्ज कर कमल कुमार शर्मा निवासी हरमाडा,दौलत शर्मा निवासी मुरलीपुरा,अतुल शर्मा निवासी भरतपुर हाल मुरलीपुरा,महिला तस्कर पूनम सांसी निवासी पंजाब हाल झोटवाड़ा,पिंकी सांसी निवासी मुहाना,कलावती निवासी सीकर हाल जयसिंहपुरा खोर, सोनम सांसी निवासी अलवर हाल जयसिंहपुरा नितिन सैनी निवासी मानसरोवर, राम किशोर निवासी नागौर हाल मानसरोवर, राजेन्द्र छंरग निवासी नागौर हाल मानसरोवर,
संजू सांसी निवासी महेश नगर, नंद कुमार उर्फ बबलू निवासी गलता गेट और विनोद मौर्य निवासी ट्रांसपोर्ट नगर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 49.91 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक, 40 ग्राम अफीम, 594.6ग्राम गांजा, 6480 प्रतिबंधित दवाइयों (कैप्सूल),ब्रिकी राशि 38 हजार 890 रुपये सहित दो दुपहिया और एक चौपहिया वाहन बरामद किया गया है। पुलिस आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त में बारे में पूछताछ करने में जुटी है।
एक टिप्पणी भेजें