फतेहाबाद के हिसार-सिरसा रोड पर स्थित अरोमा होटल के केबिन में जहर खाने से सिरसा निवासी युवक-युवती की तबीयत बिगड़ गई। दोनों को गंभीर हालत में हुडा सेक्टर स्थित निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया।
यहां पर युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है जबकि युवती बातचीत करने की हालत में थी।
बताया जा रहा है कि युवक-युवती ने जहरीला पदार्थ निगला है। घटना की सूचना मिलते ही शहर पुलिस टीम होटल में पहुंची और यहां पर संचालक और कर्मचारियों के बयान लिए। इसके बाद अस्पताल में पहुंची। केबिन की मेज से हेलमेट और चुन्नी भी मिली है।
मामले के मुताबिक दोपहर करीब तीन बजे युवक और युवती अरोमा होटल पहुंचे। दोनों होटल के केबिन में बैठे और पानी मंगवाया। करीब 10 से 15 मिनट बाद युवक और युवती की हालत बिगड़ गई। होटल संचालक ने दोनों को गंभीर हालत में निजी अस्पताल पहुंचाया। युवक की पहचान सिरसा के डबवाली क्षेत्र के गांव कालूआना निवासी पवन कुमार और युवती की पहचान सिरसा जिले के ही गांव भंभूर निवासी नीलम के रूप में हुई है।
कमरा मांगा लेकिन फिर केबिन में बैठे
युवक और युवती की हालत बिगड़ने के मामले में बताया जा रहा है कि दोनों मोटरसाइकिल पर आए थे। होटल में दोनों ने पहले कमरा मांगा लेकिन फिर केबिन में बैठ गए और कहा कि पहले कुछ खा-पी लेते हैं। मगर थोड़ी देर बाद ही दोनों की हालत बिगड़ गई।
अरोमा होटल में युवक और युवती की हालत बिगड़ी है। मौके से दो गिलास और पानी की बोतल मिली है। आशंका है कि कोई जहरीला पदार्थ खाया है। परिजनों को सूचना दे दी गई। दोनों के बयान लेने के बाद ही कारणों का पता चल पाएगा। - महेंद्र सिंह, शहर थाना प्रभारी।
फतेहाबाद के हिसार-सिरसा रोड पर स्थित अरोमा होटल के केबिन में जहर खाने से सिरसा निवासी युवक-युवती की तबीयत बिगड़ गई। दोनों को गंभीर हालत में हुडा सेक्टर स्थित निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया।
बताया जा रहा है कि युवक-युवती ने जहरीला पदार्थ निगला है। घटना की सूचना मिलते ही शहर पुलिस टीम होटल में पहुंची और यहां पर संचालक और कर्मचारियों के बयान लिए। इसके बाद अस्पताल में पहुंची। केबिन की मेज से हेलमेट और चुन्नी भी मिली है।
मामले के मुताबिक दोपहर करीब तीन बजे युवक और युवती अरोमा होटल पहुंचे। दोनों होटल के केबिन में बैठे और पानी मंगवाया। करीब 10 से 15 मिनट बाद युवक और युवती की हालत बिगड़ गई। होटल संचालक ने दोनों को गंभीर हालत में निजी अस्पताल पहुंचाया। युवक की पहचान सिरसा के डबवाली क्षेत्र के गांव कालूआना निवासी पवन कुमार और युवती की पहचान सिरसा जिले के ही गांव भंभूर निवासी नीलम के रूप में हुई है।
कमरा मांगा लेकिन फिर केबिन में बैठे
युवक और युवती की हालत बिगड़ने के मामले में बताया जा रहा है कि दोनों मोटरसाइकिल पर आए थे। होटल में दोनों ने पहले कमरा मांगा लेकिन फिर केबिन में बैठ गए और कहा कि पहले कुछ खा-पी लेते हैं। मगर थोड़ी देर बाद ही दोनों की हालत बिगड़ गई।
अरोमा होटल में युवक और युवती की हालत बिगड़ी है। मौके से दो गिलास और पानी की बोतल मिली है। आशंका है कि कोई जहरीला पदार्थ खाया है। परिजनों को सूचना दे दी गई। दोनों के बयान लेने के बाद ही कारणों का पता चल पाएगा। - महेंद्र सिंह, शहर थाना प्रभारी।
एक टिप्पणी भेजें