विद्यालय के प्राचार्य श्री संदीपभाई एम. चौधरी के नेतृत्व में विद्यालय परिवार द्वारा एक रैली का आयोजन कर गिराधोध में सफाई की गई तथा ग्रामीणों एवं पर्यटकों को स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर आचार्यश्री ने गिराधोध में उपस्थित पर्यटकों एवं ग्रामीणों को संबोधित किया एवं स्वच्छ भारत मिशन के उद्देश्य एवं महत्व को समझाया।
स्कूली विद्यार्थियों ने ग्रामीणों के बीच जाकर क्षेत्रीय बोली में प्लास्टिक का प्रयोग न करने, गीले व सूखे कूड़े का उचित निस्तारण करने तथा स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। ग्रामीणों ने भी स्कूल चलो अभियान में भाग लिया और अपने गांव को स्वच्छ रखने के प्रति प्रतिबद्धता दिखाई। विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक श्री रमेशभाई भगरिया ने अभियान में सहयोग करने वाले ग्रामीणों एवं उपस्थित पर्यटकों का आभार व्यक्त किया।
Read more news like this on
एक टिप्पणी भेजें