आर प्रज्ञानंद फिडे चेस वर्ल्ड कप का खिताब जीतने से चूक गए . फाइनल में दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने उन्हें हराकर करोड़ों भारतीयों का दिल तोड़ दिया. दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी कार्लसन ने पहली बार खिताब जीता.
हालांकि वो 5 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीत चुके हैं. कार्लसन ने टाईब्रेक में प्रज्ञानंद को 1.5 - 0.5 हाराया. वो खिताब जीतने से भले ही चूक गए, मगर नंबर एक खिलाड़ी के खिलाफ वो जिस तरह से खेले, उन्होंने पूरी दुनिया का दिल जीत लिया.
प्रज्ञानंद वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने वाले दुनिया के सबसे यंग प्लेयर हैं. उन्होंने खिताबी मुकाबले में कार्लसन को जबरदस्त टक्कर दी. शुरुआती 2 राउंड ड्रॉ पर समाप्त होने के बाद दोनों के बीच गुरुवार को टाईब्रेक खेला गया. जहां 25 मिनट के पहले रैपिड गेम में दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी ने 45 चालों में बाजी मार ली और इसी के साथ 1-0 से बढ़त बना ली थी.
वापसी नहीं कर पाए प्रज्ञानंद
दूसरे 25 प्लस 10 टाईब्रेक मुकाबला 22 चालों के बाद ड्रॉ रहा. प्रज्ञानंद के बीच इसमें वापसी का मौका था, मगर वो चूक गए. पहला मुकाबला जीतने के बाद कार्लसन ने डिफेंडिंग खेल दिखाया. इससे पहले प्रज्ञानंद ने सेमीफाइनल में टाईब्रेक में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी फाबियानो करुआना को हराकर फाइनल में एंट्री की थी. उन्होंने कैंडिडेट्स टूर्नामेंट 2024 में भी अपनी जगह पक्की कर ली है.
टूर्नामेंट में प्रज्ञानंद का सफर
- पहले दौरे में प्रज्ञानंद को बाय मिला.
- दूसरे दौर में फ्रांस के मैक्सिम लागार्डे को 1.5 - 0.5 से हराया.
- तीसरे दौर में चेक गणराज्य के डेविड नवारा को 1.5- 0.5 से हराया.
-
- दूसरे नंबर के खिलाड़ी अमेरिका के हिकारू नकामूरा को चौथे दौर में 3- 1 से शिकस्त दी.
- 5वें दौर में हंगरी के फेरेंग बेरकेस को 1.5- 0.5 से हराया.
- छठे दौर में हमवतन अर्जुन एरिगेसी को 5-4 से मात दी.
- दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी फेबियानो कारूआना को सेमीफाइनल में 3.5- 2.5 से हराया.
- फाइनल में मैग्नस कार्लसन के हाथों 0.5- 1.5 से हार मिली.
आर प्रज्ञानंद फिडे चेस वर्ल्ड कप का खिताब जीतने से चूक गए . फाइनल में दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने उन्हें हराकर करोड़ों भारतीयों का दिल तोड़ दिया. दुनिया के दिग्गज खिलाड़ी कार्लसन ने पहली बार खिताब जीता.
प्रज्ञानंद वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने वाले दुनिया के सबसे यंग प्लेयर हैं. उन्होंने खिताबी मुकाबले में कार्लसन को जबरदस्त टक्कर दी. शुरुआती 2 राउंड ड्रॉ पर समाप्त होने के बाद दोनों के बीच गुरुवार को टाईब्रेक खेला गया. जहां 25 मिनट के पहले रैपिड गेम में दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी ने 45 चालों में बाजी मार ली और इसी के साथ 1-0 से बढ़त बना ली थी.
वापसी नहीं कर पाए प्रज्ञानंद
दूसरे 25 प्लस 10 टाईब्रेक मुकाबला 22 चालों के बाद ड्रॉ रहा. प्रज्ञानंद के बीच इसमें वापसी का मौका था, मगर वो चूक गए. पहला मुकाबला जीतने के बाद कार्लसन ने डिफेंडिंग खेल दिखाया. इससे पहले प्रज्ञानंद ने सेमीफाइनल में टाईब्रेक में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी फाबियानो करुआना को हराकर फाइनल में एंट्री की थी. उन्होंने कैंडिडेट्स टूर्नामेंट 2024 में भी अपनी जगह पक्की कर ली है.
टूर्नामेंट में प्रज्ञानंद का सफर
- पहले दौरे में प्रज्ञानंद को बाय मिला.
- दूसरे दौर में फ्रांस के मैक्सिम लागार्डे को 1.5 - 0.5 से हराया.
- तीसरे दौर में चेक गणराज्य के डेविड नवारा को 1.5- 0.5 से हराया.
- दूसरे नंबर के खिलाड़ी अमेरिका के हिकारू नकामूरा को चौथे दौर में 3- 1 से शिकस्त दी.
- 5वें दौर में हंगरी के फेरेंग बेरकेस को 1.5- 0.5 से हराया.
- छठे दौर में हमवतन अर्जुन एरिगेसी को 5-4 से मात दी.
- दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी फेबियानो कारूआना को सेमीफाइनल में 3.5- 2.5 से हराया.
- फाइनल में मैग्नस कार्लसन के हाथों 0.5- 1.5 से हार मिली.
एक टिप्पणी भेजें