हरियाणा के भिवानी के एक गांव में महिला की हत्या के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने हत्यारोपी दीपक उर्फ छोटू (24) को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि पिछले चार साल से महिला के साथ उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था।
महिला के दूसरे के साथ बातचीत के शक में ही उसने हत्या की थी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर खून से सने कपड़े और वारदात में इस्तेमाल चोरसी (लकड़ी काटने में इस्तेमाल) हथियार भी बरामद किया है।
गौरतलब है कि गुरुवार को दिनदहाड़े महिला की घर के अंदर ही हत्या कर दी गई थी। इसके बाद मृत महिला के पति ने हत्या का आरोप युवक दीपक उर्फ छोटू पर लगाया था। पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने शुक्रवार को कांफ्रेंस हॉल में हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि दीपक उर्फ छोटू को भिवानी सदर पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है।
पिछले कुछ दिनों से आरोपी दीपक उर्फ छोटू को महिला पर शक हो गया था कि उसका किसी दूसरे युवक के साथ भी चक्कर चल रहा है। इसी शक को लेकर पिछले करीब 10 दिनों से महिला और आरोपी के बीच विवाद चल रहा था। आरोपी इससे इतना खफा था कि उसने 10 से 12 बार महिला पर चोरसी से वार किए, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृत महिला के पति की शिकायत पर हत्या आरोपी युवक दीपक उर्फ छोटू के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया था।
गांव की ही दुकान से खरीदकर लाया था औजार
आरोपी युवक पहले से ही महिला की हत्या करने के लिए गांव की एक दुकान से कारपेंटर द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला औजार चोरसी खरीदकर ले गया था। इसके बाद घर में अकेली महिला की सुनियोजित ढंग से हत्या की वारदात को अंजाम दे डाला।
आरोपी युवक अविवाहित है और गांव में खेतीबाड़ी करता है। मृत महिला के साथ युवक का पिछले चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक को महिला पर किसी दूसरे के साथ संबंधों का शक था। इसलिए उसने हत्याकांड को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी से वारदात के दौरान पहने हुए खून से सने कपड़े और हत्या में प्रयोग औजार बरामद किया है। -वरुण सिंगला, पुलिस अधीक्षक भिवानी।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें
about me
Mix Theme
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Praesent id purus risus.
एक टिप्पणी भेजें