पटना:बिहार के अररिया में एक हिंदी दैनिक के वरिष्ठ पत्रकार विमल कुमार यादव की हुई हत्या में जांच कर रही पुलिस ने एक बेहद चौंकाने वाले राज का खुलासा किया है। पुलिस ने जांच में बताया कि आरोपियों ने पत्रकार विमल को गोली मारने से पहले मछली-भात की पार्टी की थी।
बकौल बिहार पुलिस आरोपियों ने 18 अगस्त की रात रानीगंज पुलिस स्टेशन के कोशिकापुर इलाके में जमा हुए और साथ मिलकर मछली-बात की पार्टी की। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पार्टी के दौरान पत्रकार विमल कुमार यादव को फोन किया और उनसे बातचीत करते हुए साल 2019 में छोटे भाई गब्बू यादव की हुई हत्या के केस में गवाही देने मना किया। लेकिन विमल ने फोन पर उन्हें ऐसा करने से इनकार कर दिया था।
बिहार पुलिस ने कहा कि विमल कुमार की ह्ताय की साजिश सुपौल और अररिया जेल में बंद दो अपारधियों रूपेश यादव और कांति यादव ने रची। उन्होंने विमल को छोटे भाई गब्बू यादव की हत्या में गवाही न देते के लिए रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और वारदात को अंजाम देने के लिए छह आरोपियों से बातचीत की।
इसके बाद मुख्य आरोपी अर्जुन शर्मा ने विमल की हत्या की योजना बनाई और दूसरे आरोपी माधव यादव ने अन्य साथियों के साथ विमल के घर जाकर उन्हें गोली मारी। इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए हत्यारों ने दो बाइक अपाचे और पल्सर का प्रयोग किया था और विमल की हत्या के लिए वो चार देशी पिस्तौल लेकर मौके पर पहुंचे थे।
हत्यारो की योजना के मुताबिक सभी आरोपी 18 अगस्त की सुबह करीब तीन बजे रानीगंज थाने के प्रेम नगर स्थित पत्रकार विमल के घर पहुंचे और दरवाजे पर दस्तक देने हुए उन्हें आवाज दी। आरोपियों के बुलाये जाने पर जैसे ही विमल ने घर का दरवाजा खोला, आरोपियों में से एक माधव यादव ने उन्हें गोली मार दी। माधव की गोली सीधे विमल के सीने में दाहिनी ओर लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गयी।
विमल की हत्या के बाद सभी आरोपी दो बाइकों से भाग गए। विमल के पिता हरेंद्र यादव और उनकी पत्नी पूजा यादव वारदात के वक्त घर में मौजूद थीं और मामले की चश्मदीद गवाह हैं। उन्होंने विमल हत्याकांड में कुल आठ आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है, जिसमें अर्जुन शर्मा, माधव यादव, विपिन यादव, भावेश यादव, आशीष यादव और उमेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो अन्य आरोपी रूपेश यादव और कांति यादव पहले से ही जेल की सलाखों के पीछे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें
about me
Mix Theme
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Praesent id purus risus.
एक टिप्पणी भेजें