चरखी दादरी में नूंह में तैनात मकड़ानी निवासी पुलिसकर्मी के बंद घर में चोरों ने दस्तक दे डाली। चोर घर के ताचे चटकाकर 86 हजार रुपये की नकदी समेत 45 किलोग्राम घी और सोने-चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर गए।
पुलिसकर्मी की पत्नी की शिकायत पर झोझूकलां थाना पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है। वारदात की सूचना मिलने के बाद एफएसएल टीम भी साक्ष्य जुटाने मौके पर पहुंची।
पुलिस को दी शिकायत के अनुसार
पुलिस को दी शिकायत में मकड़ानी निवासी प्रवीन देवी ने बताया कि उसका पति हरविंद्र हरियाणा पुलिस में है और उनकी तैनाती नूंह में है। घर पर वो और उसका बेटा ही रहते हैं। प्रवीन देवी ने बताया कि गत 19 अगस्त को वो अपने बेटे के साथ अपनी ननद के पास मांढी चली गई। जाने से पहले उसने कमरे और मेन गेट को लॉक किया।
शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि 23 अगस्त की शाम जब वो मां-बेटा घर लौटे। मेन गेट का ताला खोलकर वो अंदर पहुंचे तो हॉल का गेट खुला मिला और उस पर लगाया गया ताला भी वहां नहीं था। प्रवीन देवी ने बताया कि हॉल के अंदर दो लोहे की टीन में रखा 35 किलोग्राम घी भी चोरी मिला। ये घी उन्होंने पहलवान बेटे के लिए इक्ट्ठा किया हुआ था। इसके अलावा रसोईघर से भी चोर 10 किलोग्राम घी ले गए।
इसके बाद जब वो दूसरे कमरे में पहुंचे तो वहां अमलारी में रखी नकदी और गहने चोरी मिले। मामले की सूचना मिलने के बाद चिड़िया चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। वहां पुलिस टीम को महिला ने शिकायत सौंपी जिसके आधार पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इसके बाद एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया।
भैंस बेचने से आए थे 86 हजार, बेटे की भरनी थी फीस
प्रवीन देवी ने बताया कि हाल ही में उन्होंने 86 हजार रुपये में भैंस बेची थी। ये रकम घर पर ही अलमारी में रखी थी। प्रवीन ने बताया कि बेटे की हॉस्टल फीस भरने के लिए उन्होंने रुपये घर में रखे थे। चोर नकदी को साथ ले गए।
ये गहने भी हुए चोरी
महिला के अनुसार चोर उनके घर से नकदी और घी के अलावा दो सोने की अंगुठी, पांच जोड़ी चांदी की पाजेब, एक चांदी की तागड़ी, दो सोने की चेन, एक जोड़ी सोने के टॉपस, एक जोड़ी कुंडल, एक सोने का टीका समेत अन्य गहने ले गए।
अधिकारी के अनुसार
पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। जल्द ही पुलिस वारदात को ट्रेस कर देगी। -कप्तान सिंह, चिड़िया चौकी प्रभारी।
घर के बाहर उत्पात मचाकर दो दिन के अंदर बच्चों के अपहरण की दी धमकी
चरखी दादरी में चिड़िया निवासी एक व्यक्ति के घर के बाहर उत्पात मचाने और दो दिन के अंदर बच्चों का अपहरण करने की धमकी देने का मामला सामने आया है। परिवार मुखिया ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है जिसके आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
पुलिस को दिए बयान में चिड़िया निवासी चंदराम ने बताया कि 23 और 24 अगस्त की रात उसके पास गांव निवासी एक व्यक्ति का फोन आया और उसने गाली- गलौज की। चांदराम के अनुसार फोन करने वाले शख्स ने उसे घर से बाहर निकलने पर मारने की धमकी दी।
कुछ देर बाद ही बाइक पर सवार होकर एक साथी के साथ उक्त शख्स उसके घर के बाहर पहुंचा। इसके बाद उसके दो साथी और वहां आ गए। उन्होंने घर के बाहर उत्पात मचाया और बच्चों के अपहरण की धमकी दी। शिकायतकर्ता के अनुसार 24 अगस्त को दिन में भी उसे फोन पर धमकी दी गई। पुलिस ने इस संबंध मेंशिकायत मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें
about me
Mix Theme
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Praesent id purus risus.
एक टिप्पणी भेजें