दिन-दहाड़े, भीड़भरी सड़क पर एक महिला की पत्थर वारकर हत्या कर दी गई। मृतका एएनएम थी। पुलिस ने उसके पति कृष्णपाल को राउंडअप किया है।सदर पुलिस सीओ शालिनी बजाज का कहना है, अभी आरोपी से संदेह के आधार पर पूछताछ चल रही है।अब तक सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक सादुल कॉलोनी में किराये के मकान में रहने वाली सुमन एएनएम थी, जो बीकानेर जिले के बरसिंहसर गांव में नियुक्त थी। उसकी पति से अनबन चल रही थी। दोनों के बीच तलाक भी हो चुका था।
मंगलवार दोपहर बीच सड़क पर लोगों ने उसे एक आदमी को पत्थर से पीटते हुए देखा। कोई कुछ समझता या बचा पाता तब तक पीटने वाला लहुलुहान कर भाग गया। स्थानीय लोग पीबीएम ट्रोमा सेंटर ले गए जहां डॉक्टर्स ने सीपीआर की लेकिन बचा नहीं पाए।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित र्कारवाई की। पूरे इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिस तरफ आरोपी भागा था उस पूरे रास्ते के फुटेज देखे और दो घंटे में ही उसे राउंड अप कर लिया। पूछताछ चल रही है। सीओ सदर शालिनी बजाज का कहना है, घटना बहुत दुखद है लेकिन पुलिस की टीम बेहतर टीमवर्क का प्रदर्शन करते हुए काम कर रही है। अभी आरोपी को राउंडअप किया गया है। पूछताछ चल रही है।
पूरे इलाके में दहशत, दुख और गुस्सा
सादुल कॉलोनी में जिस जगह घटना हुई वहां चारों ओर लैब, हॉस्पिटल, होटल, मेडिकल स्टोर आदि है। यहां हर वक्त भीडभाड़ रहती है। ऐसे में दिन-दहाड़े हुई इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। कई लोग दुख जता रहे हैं तो बीसियों लोगों की आंखों में गुस्सा दिख रहा है।
दिन-दहाड़े, भीड़भरी सड़क पर एक महिला की पत्थर वारकर हत्या कर दी गई। मृतका एएनएम थी। पुलिस ने उसके पति कृष्णपाल को राउंडअप किया है।सदर पुलिस सीओ शालिनी बजाज का कहना है, अभी आरोपी से संदेह के आधार पर पूछताछ चल रही है।अब तक सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक सादुल कॉलोनी में किराये के मकान में रहने वाली सुमन एएनएम थी, जो बीकानेर जिले के बरसिंहसर गांव में नियुक्त थी। उसकी पति से अनबन चल रही थी। दोनों के बीच तलाक भी हो चुका था।
मंगलवार दोपहर बीच सड़क पर लोगों ने उसे एक आदमी को पत्थर से पीटते हुए देखा। कोई कुछ समझता या बचा पाता तब तक पीटने वाला लहुलुहान कर भाग गया। स्थानीय लोग पीबीएम ट्रोमा सेंटर ले गए जहां डॉक्टर्स ने सीपीआर की लेकिन बचा नहीं पाए।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित र्कारवाई की। पूरे इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जिस तरफ आरोपी भागा था उस पूरे रास्ते के फुटेज देखे और दो घंटे में ही उसे राउंड अप कर लिया। पूछताछ चल रही है। सीओ सदर शालिनी बजाज का कहना है, घटना बहुत दुखद है लेकिन पुलिस की टीम बेहतर टीमवर्क का प्रदर्शन करते हुए काम कर रही है। अभी आरोपी को राउंडअप किया गया है। पूछताछ चल रही है।
पूरे इलाके में दहशत, दुख और गुस्सा
सादुल कॉलोनी में जिस जगह घटना हुई वहां चारों ओर लैब, हॉस्पिटल, होटल, मेडिकल स्टोर आदि है। यहां हर वक्त भीडभाड़ रहती है। ऐसे में दिन-दहाड़े हुई इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। कई लोग दुख जता रहे हैं तो बीसियों लोगों की आंखों में गुस्सा दिख रहा है।
एक टिप्पणी भेजें