- चेहरे पर मुस्कान, हाथ में हथियार. पहली बार सामने आई मूसेवाला मर्डर केस के शूटरों की फोटो | सच्चाईयाँ न्यूज़

शनिवार, 19 अगस्त 2023

चेहरे पर मुस्कान, हाथ में हथियार. पहली बार सामने आई मूसेवाला मर्डर केस के शूटरों की फोटो

चेहरे पर मुस्कान, हाथ में हथियार. पहली बार सामने आई मूसेवाला मर्डर केस के शूटरों की फोटो

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से पहले हथियारों से लैस शूटरों की पहली बार फोटो सामने आई है. उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में बाहुबली नेता विकास सिंह के एक फार्म हाउस पर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की साजिश रची गई थी.

;

सिद्धू की हत्या से पहले यूपी का एक नेता इन शूटरों के निशाने पर था. इन शूटरों ने किसी बड़े नेता को मारने की सुपारी ली थी. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि वह नेता कौन है? फोटो में सचिन बिश्नोई उर्फ थापन के साथ-साथ लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तमाम शूटर दिख रहे हैं, जिन्होंने सिद्धू मूसेवाला पर गोलियां चलाई थी.

बताया जा रहा है कि जो फोटो सामने आई हैं, ये अयोध्या के बाहुबली नेता विकास सिंह के ठिकाने की ही हैं. आरोप है कि विकास सिंह के इसी ठिकाने पर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की साजिश रची की गई थी. यहीं पर मूसेवाला हत्याकांड को अंजाम देने के लिए हथियारों को इक्कठा किया गया था. तस्वीरों में सचिन बिश्नोई, कपिल पंडित, सचिन भिवानी और मुसेवाला हत्याकांड से जुड़े अन्य गैंगस्टर्स की मौजूदगी विकास सिंह के अयोध्या और लखनऊ स्थित घरों पर देखी जा सकती है.

इस फोटो में बिस्तर पर कई हथियार पड़े हुए हैं, जबकि लॉरेंस गैंग का शूटर अपनी पिस्टल को लोड करते हुए दिख रहा है.

;

सचिन बिश्नोई ने तैयार की थी हत्याकांड की स्क्रिप्ट

सभी तस्वीरों में वो हथियार भी देखे जा सकते हैं, जिनका इस्तेमाल सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड में हुआ था. ये तस्वीरें मूसेवाला हत्याकांड से ठीक पहले की हैं. हत्याकांड की स्क्रिप्ट तैयार करने के बाद ही सचिन बिश्नोई फर्जी पासपोर्ट के आधार पर अजरबैजान भाग गया था. मूसेवाला हत्याकांड की साजिश गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई के इशारे पर सचिन बिश्नोई ने तैयार की थी. ये तस्वीरें जांच एजेंसियों के हाथ लगी हैं, जिनकी तस्दीक के लिए अब सचिन बिश्नोई को अयोध्या और लखनऊ में विकास सिंह के ठिकानों पर ले जाया जाएगा.

;

इस फोटो में सोफे पर लॉरेंस गैंग का एक और शूटर बैठा हुआ है, जबकि उसके सामने मेज पर कई हथियार रखे हुए हैं.

;

UP से मिलते हैं गोल्डी बराड़ को हथियार

इससे पहले गैंगस्टर-टेरर गठजोड़ की जांच के दौरान अयोध्या से ही बाहुबली नेता विकास सिंह का लॉरेंस बिश्नोई कनेक्शन सामने आया था, जिसके चलते NIA ने विकास सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की थी और फिर उसकी गिरफ्तारी की थी. अब सचिन बिश्नोई के अयोध्या कनेक्शन के तार खंगालने में दिल्ली स्पेशल सेल भी जुट गई है. सचिन विश्नोई ने पूछताछ में खुलासा किया था कि गोल्डी बराड़ को हथियार यूपी से भी मुहैया होते हैं.

;

कब हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या?

बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को पंजाब के मनसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या की साजिश का आरोप कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ पर लगा था. इन्हीं दोनों गैंग के शूटरों ने सिद्धू मूसेवाला पर गोलियां बरसाई थी और मौके से फरार हो गए थे. सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब की मान सरकार और वहां की पुलिस की काफी किरकिरी भी हुई थी.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...