
-
गौरतलब है कि, सेमरी गांव में रहने वाले मुरारी लाल बघेल की पत्नी महादेवी ने कुछ महीनों पहले पति के बड़े भाई यानी जेठ रामेश्वर बघेल पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कराया था. इसी मामले में 3 अगस्त को राजीनामे के लिए सिमरी गांव में पंचायत होनी थी. इस पंचायत के पहले ही महादेवी का धर्मेंद्र जाट भी पहुंच गया. यहां वह महादेवी से खेत पर बात कर रहा था. इस बात की जानकारी लगते ही मुरारी और रामेश्वर सहित परिवार के लोग नाराज हो गए.
कुल्हाड़ी-बंदूक से किया हमला
इसके बाद विवाद गहरा गया. विवाद इतना बढ़ गया कि मुरारी और उसके भाई सहित अन्य लोगों ने महादेवी और उसके प्रेमी धर्मेंद्र जाट पर हमला कर दिया. दोनों ने बचने के लिए भागने की कोशिश की. लेकिन पति मुरारी और लोगों ने मिलकर उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर कुल्हाड़ी से मारा. धर्मेंद्र की कनपटी पर गोली भी मारी गई.
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें