पराधियों ने एक बार फिर से पुलिस को चुनौती दी है. कदम कुआं थाना क्षेत्र के पॉश इलाके राजेंद्र नगर में अपराधियों ने एक साथ दो युवकों को दौड़ा कर गोली मारी है.
घायलों में एक का नाम सूरज मिश्रा बताया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक को पेट और दूसरे को जांघ में गोली लगी है. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई है.
पुलिस आनन-फानन में दोनों घायलों को लेकर हॉस्पिटल पहुंची है, जहां उनका इलाज शुरू हुआ है. घटना के बारे में जानकारी देते हुए सिटी एसपी ने बताया है कि मौके पर पहुंची पुलिस को तीन खोखे मिले हैं. फिलहाल घटना के बारे में कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक बेबी पार्क के पास बैठे हुए थे और इसी दौरान अपराधियों ने उनको टारगेट पर गोली चलाई. फायरिंग होते ही वो भागने लगे, उसके बाद उनका पीछा कर गोली मार दी गई.
फिलहाल पुलिस घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है. आपको बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब कदमकुआं थाना क्षेत्र में इस तरह की आपराधिक वारदात सामने आई हो. पिछले कुछ दिनों पहले कदमकुआं में बाकरगंज के कारोबारी की अपराधियों ने उस समय हत्या कर दी जब वह घर से दुकान जा रहा था. इसके अलावा काजीपुर में भी एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जबकि दूसरे को घायल कर दिया गया था. कदमकुआं थाना क्षेत्र में लगातार हो रही घटनाओं से इलाके में पुलिस की गश्ती पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें
about me
Mix Theme
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Praesent id purus risus.
एक टिप्पणी भेजें