ICDS शाखा द्वारा 1/8/2023 को 'विश्व स्तनपान सप्ताह' के अवसर पर डांग जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बहनों ने समूहों के साथ लोगों में स्तनपान के महत्व और स्वास्थ्य, पोषण शिक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए ICDS कर्मचारियों द्वारा एक रैली का आयोजन किया गर्भवती माताओं, आंगनवाड़ीयों में लाभार्थियों के दौरे और बैठकों में प्रतिज्ञा ली गई और स्तनपान के महत्व के बारे में भी जानकारी दी गई। अतः 2-8-2023 को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं ICDS स्टाफ द्वारा ICDS की विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना, पोषण सुधा योजना, टेक होम राशन योजना आदि का व्यापक रूप से लोगों तक प्रचार-प्रसार किया गया। इस प्रकार डांग जिले की 441 आंगनवाड़ीयों में विश्व स्तनपान सप्ताह मनाने की शुरुआत गौरव के साथ की गई। सप्ताह के जश्न में स्वास्थ्य शाखा शामिल रही।
शनिवार, 5 अगस्त 2023
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEg3K5V9lw7J-PFGC5zuD3eYhKRUg6NSgJVButLfXc0wQjTKwgXpDKZ7ZuWyEtouUB8BeQDqxzga5fNhHadT16QZ1xPAjnRyXinJ42EvgN4PacyjreSvhg_BWxFtAnCrv1ETzx1dP5yaYywECnoKfHpUC8sD07cePdb13cF0Q99tiHr0tjwwNpuKAaSVcipL/s320/FB_IMG_1691235031001.jpg)
डांग : हर साल 1 से 7 अगस्त तक 'विश्व स्तनपान सप्ताह' मनाया जाता है। जन्म के पहले घंटे के भीतर स्तनपान के प्रतिशत में सुधार, छह महीने तक केवल स्तनपान और 6 महीने के बाद समय पर पूरक आहार देने से बच्चे के स्वास्थ्य और पोषण की स्थिति में सुधार हो सकता है। जिससे कई बच्चों की जान बचाई जा सकेगी। वर्ष 2023 में 'स्तनपान को सक्षम बनाना - कामकाजी माता-पिता के लिए बदलाव लाना' विषय तय किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य ऐसा वातावरण बनाना है जहां कामकाजी माताएं कार्यस्थल पर स्तनपान करा सकें। नवजात शिशु को जन्म के एक घंटे के भीतर माँ के पहले गाढ़े पीले दूध (कोलोस्ट्रम) की आवश्यकता होती है। जो नवजात शिशु को रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करता है। साथ ही बच्चे को 6 महीने तक सिर्फ मां का दूध ही देना चाहिए। शिशुओं को 6 माह पूरे होते ही स्तनपान के साथ-साथ घर में उपलब्ध पौष्टिक नरम पोचा आहार भी शुरू करना चाहिए।
एक टिप्पणी भेजें