- किस विवाद: स्पेन फ़ुटबॉल संघ के अध्यक्ष रुबियालेस को फ़ीफ़ा ने किया निलंबित, क्या है मामला? | सच्चाईयाँ न्यूज़

रविवार, 27 अगस्त 2023

किस विवाद: स्पेन फ़ुटबॉल संघ के अध्यक्ष रुबियालेस को फ़ीफ़ा ने किया निलंबित, क्या है मामला?

किस विवाद: स्पेन फ़ुटबॉल संघ के अध्यक्ष रुबियालेस को फ़ीफ़ा ने किया निलंबित, क्या है मामला?
 

अंतरराष्ट्रीय फ़ुटबॉल महासंघ (फ़ीफ़ा) ने स्पेन फ़ुटबॉल संघ के प्रेसिडेंट लुइस रुबियालेस को उनके पद से निलंबित कर दिया है.

फ़ीफ़ा की अनुशासन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज इवान पैलासियो (कोलंबिया) ने इसके लिए फ़ीफ़ा के नियम के अनुच्छेद 51 के तहत दिए गए अधिकार का इस्तेमाल किया.

उन्होंने लुइस रुबियालेस को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फ़ुटबॉल की सभी संबंधित गतिविधियों से अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है.

रुबियालेस को 90 दिनों के लिए निलंबित किया गया है और यह तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.

महिला फ़ुटबॉल विश्व कप 2023 को पहली बार जीत कर स्पेन की टीम ने इतिहास रच दिया. लेकिन तब से इस विवाद की वजह से स्पेन फ़ुटबॉल लगातार चर्चा में बना हुआ है.

स्पेन की महिला विश्व कप 2023 में जीत के बाद वहां के फ़ुटबॉल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट लुइस रुबियालेस ने जिस तरह विजयी टीम की खिलाड़ी जेनी हेर्मोसो के होठों पर किस किया, इसे लेकर न केवल उनकी आलोचना की गई बल्कि उनके इस्तीफ़े की मांग भी की जा रही थी.

लुइस रुबियालेस ने इस प्रकरण के लिए माफ़ी तो मांगी लेकिन इस्तीफ़ा देने से लगातार इनकार किया.

उधर स्पेन के रॉयल स्पैनिश फ़ुटबॉल फ़ेडरेशन (आरएफ़ईएफ़) ने कहा कि "यह इतनी बड़ी जीत के बाद प्रेसिडेंट के स्नेह का एक स्वाभाविक भाव व्यक्त करना था."

लुइस रुबियालेस

कब क्या हुआ?

20 अगस्तः फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप में स्पेन की जीत के बाद समारोह में जब मंच पर महिला खिलाड़ी पहुंच रही थीं तो स्पेन फ़ुटबॉल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट लुइस रुबियालेस उन्हें गले लगा रहे थे. इसी क्रम में उन्होंने जेनी हर्मोसो को भी गले लगाया और फिर उनके होठों पर किस भी किया. हर्मोसा ने बाद में एक लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान उस प्रकरण की चर्चा की और कहा उन्हें "किस लेना अच्छा नहीं लगा."

21 अगस्तः कई फ़ुटबॉल खिलाड़ियों की आलोचना के बाद रुबियालेस ने माफ़ी मांगी. कई लोगों ने उनसे इस्तीफ़ा देने को कहा इसमें मीडिया और स्पेन के प्रधानमंत्री भी शामिल हैं.

24 अगस्तः फ़ीफ़ा ने रुबियालेस के इस प्रकरण में अनुशासनात्मक जांच शुरू की.

25 अगस्तः रुबियालेस स्पेन फ़ुटबॉल एसोसिएशन की बैठक में कहा कि वो इस्तीफ़ा नहीं देंगे और बोले कि वो किस सहमति से लिया गया था.

25 अगस्तः महिला विश्व कप में खेलने गईं सभी 23 खिलाड़ियों समेत स्पेन की 81 खिलाड़ियों ने कहा कि वो तब तक स्पेन की महिला टीम के लिए नहीं खेलेंगी जब तक रुबियालेस को उनके पद से नहीं हटाया जाएगा.

26 अगस्तः स्पेन के फ़ुटबॉल एसोसिएशन ने किस के मामले में झूठ बोलने को लेकर हर्मोस के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई की धमकी दी.

26 अगस्तः फ़ीफ़ा की अनुशासन समिति ने अपने नियम के अनुच्छेद 51 के तहत दिए गए अधिकार का इस्तेमाल करते हुए स्पेन फ़ुटबॉल संघ के प्रेसिडेंट लुइस रुबियालेस को उनके पद से निलंबित कर दिया.

स्पेन फ़ुटबॉल फ़ेडरेशन

स्पेन की फ़ुटबॉल फेडरेशन ने क्या कहा?

हेर्मोसो ने शुक्रवार को कहा था कि उन्होंने इसके लिए अपनी सहमति नहीं दी थी.

स्पेन के फ़ुटबॉल फ़ेडरेशन ने पूरे प्रकरण पर हर्मोसो के विवरण को लेकर उनसे सवाल पूछा है.

फ़ेडरेशन ने कहा है कि, "इसके साक्ष्य ही निर्णायक है, प्रेसिडेंट ने झूठ नहीं कहा."

खिलाड़ियों का यूनियन और फ़ेडरेशन लगातार आमने सामने हैं.

33 वर्षीय हेर्मोसो का प्रतिनिधित्व कर रही यूनियन फुटप्रो ने अपने एक बयान में कहा, "जब प्रेसिडेंट खिलाड़ियों को गले लगा रहे थे तब मैंने (हेर्मोसो ने) किसी भी सूरत में उनसे मुझे उठाने को नहीं कहा."

इस पर स्पेन के फ़ुटबॉल फ़ेडरेशन ने कहा कि, "फ़ेडरेशन और प्रेसिडेंट, खिलाड़ियों के यूनियन की ओर से मीडिया में दी गई विस्तृत जानकारी को लेकर क़ानूनी कार्रवाई करेंगे."

फ़ेडरेशन ने स्पष्ट किया, "आरएफ़ईएफ़ और प्रेसिडेंट उस हर झूठ को साबित करेंगे चाहे वो किसी की ओर से दिया गया हो या ख़ुद खिलाड़ी ने दिया हो."

इस बीच 81 महिला खिलाड़ियों ने कहा है कि वो तब तक स्पेन का प्रतिनिधित्व नहीं करेंगी जब तक कि प्रेसिडेंट रुबियालेस को उनके पद से हटा नहीं दिया जाता.

फ़ेडरेशन ने इस पर भी बयान दिया और कहा, "अगर किसी खिलाड़ी का राष्ट्रीय टीम के लिए चयन किया जाता है तो टीम के लिए खेलना उसका कर्तव्य है."

उधर पुरुष राष्ट्रीय टीम के स्ट्राइकर बोर्जा इग्लेसियास ने भी कहा कि जब तक प्रेसिडेंट अपने पद पर बने रहेंगे, वो तब तक टीम के लिए नहीं खेलेंगे.

अपने एक बयान में स्पेन के फ़ुटबॉल फ़ेडरेशन ने चार ऐसी तस्वीरें जारी कीं जिसमें हर्मोसो ने रुबियालेस को गले लगा रही हैं. उसने उन चारों तस्वीरों का विश्लेषण भी किया, जिसमें ये दावा किया गया कि उन्होंने (हर्मोसो ने) रुबियालेस को गले लगाने के दौरान ताक़त लगा कर उन्हें ऊपर उठाया.

फ़ेडरेशन ने ये भी बताया कि उसने इस दौरान हर्मोसो से संपर्क करने की जितनी भी कोशिश की उसमें वो सफल नहीं हो सका.

ट्रॉफ़ी थामे जेनी हर्मोसो

जेनी हर्मोसोः चैंपियन की चैंपियन

हर्मोसो स्पेन की ओर से सबसे अधिक गोल करने वाली महिला खिलाड़ी हैं, उन्होंने अब तक 101 मुक़ाबले में 51 गोल किए हैं.

उन्हें स्पेन की अब तक की सबसे बेहतरीन महिला फ़ुटबॉल खिलाड़ी के रूप में जाना जाता है.

1990 में जन्मी हर्मोसो मैक्सिको के क्लब सीएफ़ पचुका के लिए खेलती हैं.

वे अट्लेटिको मैड्रिड के गोलकीपर एंटोनियो हरनांदेज़ की पोती हैं. 12 साल की उम्र में ही हर्मोसो मैड्रिड के क्लब में शामिल हो गई थीं. 2012 में हर्मोसा सीनियर टीम में चुन ली गईं.

अब तक के अपने करियर में हर्मोसो स्पेन की राष्ट्रीय टीम के अलावा एफ़सी बार्सिलोना के लिए 2013 से 2017 और 2019 से पिछले साल तक खेली हैं.

वे स्पेन और बार्सिलोना के लिए सबसे अधिक गोल करने वालीं महिला खिलाड़ी भी हैं.

हर्मोसो वर्ल्ड कप चैंपियन टीम की खिलाड़ी तो बन ही चुकी हैं उनके नाम छह बार स्पैनिश लीग टाइटल जितने का रिकॉर्ड भी है.

स्पैनिश लीग में पांच बार सबसे अधिक गोल दागने वाली खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड भी हर्मोसो के नाम है.

लुइस रुबियालेस

कौन हैं लुइस रुबियालेस?

लुइस रुबियालेस का जन्म 1977 में कैनेरी आइलैंड में हुआ. उन्होंने लंबे वक़्त तक स्पेन की लोअर लीग के लिए खेले.

2010 में रुबियालेस स्पेन फ़ुटबॉल एसोसिएशन के प्रमुख बने. हाल ही में एक पूर्व कर्मचारी तामरा रामोस ने दावा किया कि रुबियालेस ने अपने कार्यकाल के दौरान उनका अपमान किया था. जिसका एसोसिएशन ने खंडन किया है.

2018 में रुबियालेस फ़ुटबॉल फेडरेशन के प्रमुख बने. इस पद पर आते ही उन्होंने एक विवाद को जन्म दिया.

तब 2018 पुरुष वर्ल्ड कप शुरू होने वाला था. इससे ठीक दो दिन पहले रुबियालेस ने स्पेन की टीम के मैनेजर जुलेन लोपेतेगुई को उनके पद से हटा दिया.

2019 में उनके घर की मरम्मत करवा रहीं आर्किटेक्ट यास्मिन इद-मासेट ने कहा कि रुबियालेस ने उन पर हमला किया है और उनके पैसे नहीं दिए हैं. इस आरोप से उन्हें 2021 में मुक्ति मिली.

हाल ही में उन पर यह भी आरोप लगा कि वो महिला टीम के विवादित कोच जॉर्ज विल्दा के समर्थन का आरोप लगा. वर्ल्ड कप में जीत के बावजूद विल्दा का कई खिलाड़ियों ने विरोध किया है.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...