राज्य में मनाए जा रहे 'नारी वंदन सप्ताह' के तहत डांग जिले के सभागार में 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ' दिवस मनाने के लिए महिला एवं बाल विकास कार्यालय आहवा द्वारा "कॉफी विथ कलेक्टर" कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में डांग जिला कलेक्टर श्री महेश पटेल और जिला विकास अधिकारी श्री आर.एम डामोर ने आहवा दीप दर्शन माध्यमिक विद्यालय, सरकारी माध्यमिक विद्यालय और एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय के छात्रों के साथ बातचीत की। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री महेश पटेल एवं जिला विकास अधिकारी श्री आर.एम.डामोर ने विद्यार्थियों से चर्चा की। उन्होंने उन सवालों के जवाब दिये जो छात्रों को परेशान कर रहे थे।
जिला कलेक्टर श्री महेश पटेल ने चर्चा के दौरान कहा कि विद्यार्थी कभी भी शॉर्ट कट न अपनायें।
कहा कि अपने सपने हमेशा ऊंचे रखें और हालात को ध्यान में रखते हुए मेहनत करते रहें। सोशल मीडिया के संबंध में श्री महेश पटेल ने कहा कि मोबाइल फोन का सही उपयोग करना चाहिए, टेलीविजन पर सभी प्रकार के कार्यक्रम देखने को मिलते हैं। जिसमें जो प्रोग्राम हमारे लिए उपयोगी हो उन्हें देखना चाहिए। उन्होंने प्रतिदिन समाचार पत्र पढ़कर अपना ज्ञान बढ़ाने पर भी जोर दिया।
कलेक्टर ने छात्रों और डांग जिले के लोगों की समस्याओं के संबंध में प्रशासन की प्रतिबद्धता व्यक्त कि सिस्टम हमेशा लोगों के पक्ष में है, और शिक्षकों को छात्रों के साथ व्यापक रूप से संवाद कार्यक्रम आयोजित करने की सलाह दी।
ताकि छात्रों का बाहरी विकास हो सके और वे अपने करियर में काम आ सकें। जिला विकास अधिकारी श्री आर.एम डामोर ने विद्यार्थियों के कैरियर संबंधी प्रश्नों के सरल उत्तर दिये। विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मार्गदर्शन दिया।
स्वयं में आत्मविश्वास विकसित करना आवश्यक है। खुला आसमान तुम्हारे लिए है। आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं। इस अवसर पर श्री आर.एम डामोर ने कहा कि महिलाएं पायलट, सेना, शिक्षा और खेल में अपनी दहलीज लांघ चुकी हैं। "
कॉफ़ी विथ कलेक्टर" कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले और विजेता बने सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में महिला बाल विकास विभाग के सखी वन स्टॉप सेंटर, 181-अभयम महिला हेल्पलाइन, महिला बहुसांस्कृतिक केंद्र के प्रतिनिधि, स्कूल के शिक्षक और छात्र उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें