शहर के एक निजी अस्पताल में काम करने वाली महिला चिकित्सक ने शादी का झांसा देकर बलात्कार करने, तीन बार गर्भपात करवाने का मामला दर्ज कराया। इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया।उदयपुर पुलिस के जांच अधिकारी एससी-एसटी सेल के डीएसपी अब्दुल रहमान ने बताया कि आरोपी ऋषभदेव हाल आजादनगर सोसायटी अम्बामाता निवासी अभिजीत पुत्र विनयकुमार झा को गिरफ्तार किया गया। पीडि़ता ने बताया कि आरोपी ने पहले महिला चिकित्सक से दोस्ती की। महिला चिकित्सक की ओर से मिलने से इनकार करने पर आत्महत्या की धमकी देकर दबाव बनाया और शादी का झांसा देकर बलात्कार किया। पीडि़ता ने भूपालपुरा थाने में रिपोर्ट दी। बताया कि वह 2019 में अजमेर से एमबीबीएस कर रही थी। इसी दौरान अन्य दोस्त के माध्यम से अभिजीत झा से हुई। वह नवम्बर 2019 में बांसवाड़ा आई। आरोपी ने उस पर मिलने का दबाव बनाया। कहा कि मिलने नहीं आई तो वह आत्महत्या कर लेगा। दबाव में आकर वह मिलने उदयपुर आई। आरोपी अभिजीत ने उसे उदियापोल बस स्टैंड से अपने साथ अशोकनगर में किराए के कमरे पर ले गया। जहां कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर अचेत कर दिया। इसके बाद आरोपी ने बलात्कार किया। भरोसा दिलाया कि वह उससे शादी करेगा। इसके बाद आरोपी ने अशोकनगर से कमरा बदल लिया और एक रिसोर्ट के पास रहने लगा, जहां भी ले जाकर बलात्कार करता रहा। ऐसे में गर्भ ठहरने पर तीन बार गर्भपात करवाया और इसके बाद आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया।
Read more news like this on
एक टिप्पणी भेजें