सोमवार, 21 अगस्त 2023
कोतवाली थाना क्षेत्र के बुढ़ाना गेट पर व्यापारी ब्रजनंदन की मेरठ नमकीन भंडार नाम की पुरानी दुकान है। सोमवार को दुकान में आग लग गई। दुकान से आग की लपटें और धुआं निकलता देखकर लोगों ने इसकी जानकारी दुकान के मालिक को दी। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियों ने घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक दुकान में रखा लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया था।
दुकान संचालक ब्रजनंदन ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। यह दुकान लगभग 100 वर्ष पुरानी है। अग्निशमन अधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग को बुझाया गया। आसपास के मकानों को भी खाली कराया गया।
एक टिप्पणी भेजें