- सलमान खान की फिल्म 'बॉडीगार्ड' के डायरेक्टर सिद्दीकी का हार्ट अटैक से निधन, शोक में डूबी इंडस्ट्री | सच्चाईयाँ न्यूज़

बुधवार, 9 अगस्त 2023

सलमान खान की फिल्म 'बॉडीगार्ड' के डायरेक्टर सिद्दीकी का हार्ट अटैक से निधन, शोक में डूबी इंडस्ट्री

सलमान खान की फिल्म 'बॉडीगार्ड' के डायरेक्टर सिद्दीकी का हार्ट अटैक से निधन, शोक में डूबी इंडस्ट्री

लमान खान की फिल्म 'बॉडीगार्ड' का निर्देशन करने वाले मशहूर मलयालम निर्देशक सिद्दीकी का निधन हो गया है। सिद्दीकी ने 69 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्दीकी को बीते दिन कार्डियक अरेस्ट हुआ था, जिसके बाद उन्हें कोच्चि के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

यहां आज यानी मंगलवार को उनका निधन हो गया. इस खबर के सामने आने के बाद मलयालम फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है. सिद्दीकी की मौत को फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी पचा नहीं पा रहे हैं. साउथ से लेकर बॉलीवुड तक के बड़े सितारे सिद्दीकी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल का दौरा पड़ने के बाद सिद्दीकी डायरेक्टर को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत लगातार बिगड़ती गई। जिसके बाद उन्हें ECMO पर रखा गया था. 

मीडिया रिपोर्टों से यह भी पता चला है कि सिद्दीकी का लीवर संबंधी समस्याओं और निमोनिया का भी इलाज चल रहा था। हालांकि, सिद्दीकी के निधन से न सिर्फ उनके परिवार बल्कि सिनेमा जगत में भी शोक की लहर दौड़ गई है।

सिद्दीकी का करियर

मलयालम निर्देशक सिद्दीकी ने अपने करियर की शुरुआत सहायक निर्देशक के रूप में की थी। 1983 में आई फिल्म 'फासिल' में उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्शन किया था। सिद्दीकी ने अपने दोस्त लाल के साथ मिलकर मलयालम सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में दीं, जिनमें हरिहर नगर, गॉडफादर, वियतनाम कॉलोनी और रामजी राव स्पीकिंग शामिल हैं। 

सिद्दीकी ने मलयालम के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु फिल्मों का भी निर्देशन किया है। सिद्दीकी ने 2011 में सलमान खान और करीना कपूर स्टारर बॉडीगार्ड का निर्देशन किया था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। फिल्म में न सिर्फ सलमान खान और करीना कपूर ने अपनी परफॉर्मेंस से फैन्स को दीवाना बनाया, बल्कि सिद्दीकी के डायरेक्शन को भी खूब सराहा गया। 

सिद्दीकी ने आखिरी बार फिल्म 'बिग ब्रदर' का निर्देशन किया था। फिल्म में सुपरस्टार मोहनलाल और अभिनेता अरबाज खान मुख्य भूमिका में थे। ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...