हरियाणा के पानीपत में एक सौतेले पिता की बेटे पर बढ़ती अमानवीय यातनाओं से तंग आकर मां ने चांदनीबाग थाना पुलिस को शिकायत दी है। मां का आरोप है कि पति बेटे के साथ सौतेले बेटे जैसा व्यवाहर करता है।
जबरन घर की सफाई कराता है, जूते पॉलिश कराता है, गाड़ी धुलवाता है, मना करने पर मारपीट करता है।
एक दिन सब्जी में ज्यादा मिर्च हुई तो पति ने जबरदस्ती बेटे का खाने का दबाव बनाया। सब्जी खाने की वजह से बेटे के मुंह में छाले पड़ गए, जिस वजह बेटा 10 दिन तक पानी नहीं पी पाया। आरोप है कि जून 2023 में पति ने बेटे को जान से मारने की मंशा से गले से पकड़ कर उठा लिया, उसने किसी तरह बचाया। चांदनीबाग थाना पुलिस ने जुवेनाइल जस्टिस एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
करनाल निवासी महिला ने बताया कि उसकी दूसरी शादी पानीपत निवासी एक व्यक्ति से हुई थी। पहली शादी से उसे 14 वर्षीय एक बेटा है। जिसको पति ने कहा था कि वह हमेशा अपने बेटे की तरह रखेगा। वह सभी अधिकार देगा। शादी के बाद पति ने बेटे के साथ सौतेले पिता जैसा व्यवहार करना शुरू कर दिया।
हर छोटी बात पर बहाने बनाकर पति बेटे के साथ अमानवीय व्यवहार करने लगा। बेटे को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। आरोप है कि बेटे के साथ पति नौकर जैसा व्यवहार करने लगा। बेटे को कहता कि यहां रहना है तो काम करना पड़ेगा। बेटे से जबरन घर की सफाई करवाता, जूते पॉलिश करवाता, गाड़ी धुलवाता था।
उसने शुरू में सोचा कि कुछ समय में ठीक हो जाएगा, लेकिन यातनाएं बढ़ने लगी। 10 अप्रैल 2022 में सब्जी में ज्यादा मिर्च हो गई थी, पति ने बेटे को कहा कि यह पैसों में बनी है, इसे फेंक नहीं सकते, उसने बेटे को सब्जी जबरदस्ती खिला दी। जिससे बेटे के मुंह में छाले पड़ गए।
उसे 10 दिन तक बेटा पानी तक नहीं पी पाया। 18 जुलाई 2022 को पड़ोसी ने उसके बेटे को चलाने के साइकिल दे दी तो इस पर भी पति ने मारपीट की और कहा कि उसकी इजाजत के बगैर कैसे ले आए, जान से मारने की धमकी देकर साइकिल वापस दिला दी। घर का जो भी छोटा सामान लाना होता तो बेटे को भेजा।
नवंबर 2022 में बेटा सामान ला रहा था तो गली में कुत्तों ने बेटे को घेर लिया। बेटे ने पिता को बचाव के लिए आवाज लगाई तो उसने बचाने की बजाए बेटे के साथ ही मारपीट की। उसने किसी तरह बेटे को छुड़ाया।
स्कूल नोटबुक में दुर्भावना नोट लिखता
आरोप है कि पति अक्सर बेटे की स्कूल नोट बुक में दुर्भावना नोट लिख देता था। नोट के नीचे जबरन उसके हस्ताक्षर करवाता था। बेटे को धमकाते हुए कहता कि कल स्कूल अध्यापक से नोट बुक पर हस्ताक्षर लाने है, अध्यापक को कहना है कि यह नोट उसकी मम्मी ने लिखा है। अगर अध्यापक साइन करवाकर नहीं लाया तो तुझे खाना नहीं मिलेगा। पिता की अमानवीय यातनाओं और हिंसक व्यवहार की वजह से बेटे के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास पर प्रभाव पड़ रहा है।
गेट पर ताला लगाने की वजह गला पकड़कर उठाया
आरोप है कि छह जून 2023 शाम को साढ़े आठ बजे उसका बेटा गेट पर ताला लगाने जा रहा था, इसी बीच पति ने आवाज लगाई और उसकी इजाजत के बगैर तूं ताला लगा सकता है, पति ने उसे जान से मारने की नियत से बेटे की गर्दन अपनी बाजू में जकड़ ली। उसने किसी तरह छुड़ाया। हिंसक रूप अपनाते हुए पति ने बहुत बुरी तरह मारपीट की। बेटे की कमर में नाखुन मारे। फर्श पर घसीटा, उसके कपड़े फाड़ दिए।
महिला की शिकायत पर पति पर जुवेनाइल जस्टिस एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। - इंस्पेक्टर संदीप कुमार, प्रभारी, चांदनीबाग थाना
हरियाणा के पानीपत में एक सौतेले पिता की बेटे पर बढ़ती अमानवीय यातनाओं से तंग आकर मां ने चांदनीबाग थाना पुलिस को शिकायत दी है। मां का आरोप है कि पति बेटे के साथ सौतेले बेटे जैसा व्यवाहर करता है।
एक दिन सब्जी में ज्यादा मिर्च हुई तो पति ने जबरदस्ती बेटे का खाने का दबाव बनाया। सब्जी खाने की वजह से बेटे के मुंह में छाले पड़ गए, जिस वजह बेटा 10 दिन तक पानी नहीं पी पाया। आरोप है कि जून 2023 में पति ने बेटे को जान से मारने की मंशा से गले से पकड़ कर उठा लिया, उसने किसी तरह बचाया। चांदनीबाग थाना पुलिस ने जुवेनाइल जस्टिस एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
करनाल निवासी महिला ने बताया कि उसकी दूसरी शादी पानीपत निवासी एक व्यक्ति से हुई थी। पहली शादी से उसे 14 वर्षीय एक बेटा है। जिसको पति ने कहा था कि वह हमेशा अपने बेटे की तरह रखेगा। वह सभी अधिकार देगा। शादी के बाद पति ने बेटे के साथ सौतेले पिता जैसा व्यवहार करना शुरू कर दिया।
हर छोटी बात पर बहाने बनाकर पति बेटे के साथ अमानवीय व्यवहार करने लगा। बेटे को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। आरोप है कि बेटे के साथ पति नौकर जैसा व्यवहार करने लगा। बेटे को कहता कि यहां रहना है तो काम करना पड़ेगा। बेटे से जबरन घर की सफाई करवाता, जूते पॉलिश करवाता, गाड़ी धुलवाता था।
उसने शुरू में सोचा कि कुछ समय में ठीक हो जाएगा, लेकिन यातनाएं बढ़ने लगी। 10 अप्रैल 2022 में सब्जी में ज्यादा मिर्च हो गई थी, पति ने बेटे को कहा कि यह पैसों में बनी है, इसे फेंक नहीं सकते, उसने बेटे को सब्जी जबरदस्ती खिला दी। जिससे बेटे के मुंह में छाले पड़ गए।
उसे 10 दिन तक बेटा पानी तक नहीं पी पाया। 18 जुलाई 2022 को पड़ोसी ने उसके बेटे को चलाने के साइकिल दे दी तो इस पर भी पति ने मारपीट की और कहा कि उसकी इजाजत के बगैर कैसे ले आए, जान से मारने की धमकी देकर साइकिल वापस दिला दी। घर का जो भी छोटा सामान लाना होता तो बेटे को भेजा।
नवंबर 2022 में बेटा सामान ला रहा था तो गली में कुत्तों ने बेटे को घेर लिया। बेटे ने पिता को बचाव के लिए आवाज लगाई तो उसने बचाने की बजाए बेटे के साथ ही मारपीट की। उसने किसी तरह बेटे को छुड़ाया।
स्कूल नोटबुक में दुर्भावना नोट लिखता
आरोप है कि पति अक्सर बेटे की स्कूल नोट बुक में दुर्भावना नोट लिख देता था। नोट के नीचे जबरन उसके हस्ताक्षर करवाता था। बेटे को धमकाते हुए कहता कि कल स्कूल अध्यापक से नोट बुक पर हस्ताक्षर लाने है, अध्यापक को कहना है कि यह नोट उसकी मम्मी ने लिखा है। अगर अध्यापक साइन करवाकर नहीं लाया तो तुझे खाना नहीं मिलेगा। पिता की अमानवीय यातनाओं और हिंसक व्यवहार की वजह से बेटे के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास पर प्रभाव पड़ रहा है।
गेट पर ताला लगाने की वजह गला पकड़कर उठाया
आरोप है कि छह जून 2023 शाम को साढ़े आठ बजे उसका बेटा गेट पर ताला लगाने जा रहा था, इसी बीच पति ने आवाज लगाई और उसकी इजाजत के बगैर तूं ताला लगा सकता है, पति ने उसे जान से मारने की नियत से बेटे की गर्दन अपनी बाजू में जकड़ ली। उसने किसी तरह छुड़ाया। हिंसक रूप अपनाते हुए पति ने बहुत बुरी तरह मारपीट की। बेटे की कमर में नाखुन मारे। फर्श पर घसीटा, उसके कपड़े फाड़ दिए।
महिला की शिकायत पर पति पर जुवेनाइल जस्टिस एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। - इंस्पेक्टर संदीप कुमार, प्रभारी, चांदनीबाग थाना
एक टिप्पणी भेजें