- डबल मर्डर से सनसनी! मॉर्निंग वॉक पर निकले रिटायर्ड टीचर को सरेआम गोली मारी, मोतिहारी में ठेकेदार का कत्ल | सच्चाईयाँ न्यूज़

रविवार, 20 अगस्त 2023

डबल मर्डर से सनसनी! मॉर्निंग वॉक पर निकले रिटायर्ड टीचर को सरेआम गोली मारी, मोतिहारी में ठेकेदार का कत्ल

बिहार में डबल मर्डर से सनसनी! मॉर्निंग वॉक पर निकले रिटायर्ड टीचर को सरेआम गोली मारी, मोतिहारी में ठेकेदार का कत्ल

बिहार में डबल मर्डर से एक बार फिर सनसनी फैल गई है. रविवार को अपराधियों ने राज्य में दो हत्याओं को अंजाम दिया है. एक तरफ बेगूसराय में मॉर्निंग वॉक पर निकले रिटायर्ड टीचर को सरेआम गोली मार दी गई है तो वहीं दूसरी तरफ मोतिहारी में ठेकेदार का कत्ल कर दिया गया है.

टीचर की हत्या का मामला बेगूसराय के बछवारा क्षेत्र के फतेहा पंचायत में सामने आया है. वारदात को फतेहा रेलवे स्टेशन के पास अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि आपसी रंजिश के चलते अपराधियों ने 70 साल के रिटायर्ड टीचर को गोली मार दी.

बेटे की हत्या के मामले में गवाह थे जवाहर

मृतक जवाहर राय फतेहा गांव के रहने वाले थे. अपराधियों ने जिस जवाहर राय की आज हत्या की है, फरवरी 2021 उनके बेटे की भी हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मृतक चश्मदीद गवाह थे.

रोज सुबह जाते थे मॉर्निंग वॉक पर

दिनदहाड़े रिटायर्ड टीचर की हत्या के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. गांव के लोगों के मुताबिक जवाहर राय रोजाना सुबह टहलने के लिए गांव से फतेहा रेलवे स्टेशन की तरफ जाते थे. आज भी जब वह फतेहा हॉल्ट के समीप सड़क पर मॉर्निंग वॉक कर रहे थे, उसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर 3 नकाबपोश अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. फायरिंग के बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

सामने आई जमीन विवाद की बात

वारदात के बाद मौके पर मौजूद जांच अधिकारी ने कहा कि जमीन विवाद को लेकर हत्या की बात सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

मोतिहारी: सब्जी खरीदने गए थे ठेकेदार

बिहार के मोतिहारी में सब्जी खरीदने गए ठेकेदार की भी आज गोली मारकर हत्या कर दी गई. अपराधियों ने वारदात को चकिया थाना चौक पर अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि जिस समय वारदात हुई, तब ठेकेदार राजीव कुमार सब्जी खरीद रहे थे. घटना के दौरान राजीव के सीने में दो गोली लगी थीं. वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से 3 खाली खोखे बरामद किए हैं. बताया जा रहा है कि हमलावर अपाची बाइक पर सवार होकर आए थे. वारदात को अंजाम देने के बाद वह मुजफ्फरपुर की तरफ भाग गए. घटना के बाद ठेकेदार को इलाज के लिए रहमानिया अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

लगातार बढ़ रही हैं हत्या की वारदात

बेगूसराय में पिछले एक सप्ताह के अंदर करीब आधा दर्जन अपराधिक घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. एक दिन पहले ही रात के समय पार्किंग विवाद में तीन लोगों को गोली मार दी गई थी, जिसमें से एक की मौत हो गई थी. इससे पहले बछवारा थाना क्षेत्र में एक उप मुखिया की गोली मारकर 3 दिन पहले हत्या कर दी गई थी. लगातार बढ़ते अपराध से लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश भी बढ़ रहा है.

अररिया में पत्रकार को मारी थी गोली

इससे पहले 18 अगस्त को भी बिहार में गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दी थी, जब अररिया में एक अखबार के पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वारदात को सुबह साढ़े चार बजे के करीब अंजाम दिया गया. बदमाशों ने पत्रकार विमल के घर का दरवाजा खटखटाया तो वो गेट खोलने बाहर निकले. जैसे ही दरवाजा खुला बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. 

गोलियों की आवाज सुनकर विमल की पत्नी पूजा देवी बाहर निकलीं तो पति लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़े थे. इसके बाद उन्होंने चिल्लाकर आसपास के लोगों को बुलाया. लोगों ने फौरन रानीगंज थाना पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने विमल को अस्पताल पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...