- Instagram पर किया क्लिक, 10.5 लाख रुपये हो गए स्वाहा, IT प्रोफेशनल भी नहीं समझ पाए फ्रॉड का खेल | सच्चाईयाँ न्यूज़

बुधवार, 23 अगस्त 2023

Instagram पर किया क्लिक, 10.5 लाख रुपये हो गए स्वाहा, IT प्रोफेशनल भी नहीं समझ पाए फ्रॉड का खेल

Instagram पर किया क्लिक, 10.5 लाख रुपये हो गए स्वाहा, IT प्रोफेशनल भी नहीं समझ पाए फ्रॉड का खेल

देश में हर दिन आपको नए-नए स्कैम देखने को मिलेंगे. आजकल सोशल मीडिया विज्ञापनों के जरिए होने वाले घोटाले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. सोशल मीडिया के जरिए सबसे ज्यादा ठगी की जा रही है।

ऐसे में अगर आपके पास भी पैसे कमाने का झांसा देने वाली अंजान फोन कॉल या वाट्सऐप कॉल (WhatsApp call) आती है, तो सावधान हो जाइए. हाल ही में एक खबर सामने आई है जिसमें कर्नाटक के मंगलुरु में एक सॉफ्टवेयर पेशेवर को ऑनलाइन घोटाले में 10.5 लाख रुपये की चपत लग गई.

aaa

यह पूरा मामला बेंगलुरु के मंगुलुरु स्थित सॉफ्टवेयर इंजीनियर से जुड़ा है जिसने पार्ट टाइम जॉब के लिए सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम (Instagram) ऐड पर क्लिक किया था जिसके बाद उसे 10.5 लाख रुपये का चूना लगा है. पीड़िता ने अपनी पुलिस शिकायत में कहा कि उसने इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन देखा जिसमें आसानी से पैसे कमाने का वादा किया गया था.

aaa

कैसे बनी जालसाजों का शिकार

Instagram ऐड से पैसे गवांने वाली महिला इंजीनियर ने इंस्टाग्राम पर पार्ट टाइम जॉब के लिए एक ऐड देखा और उस पर क्लिक किया. उस ऐड में एक वाट्सऐप नंबर (9899183689) भी दिया गया था जिसे पर ‘आई एम इंटरेस्टेड’ लिखकर भेजना था. पीड़िता विज्ञापन के झांसे में आ गई और वाट्सऐप के जरिये विज्ञापन में दिखाए गए नंबर पर "intrested" मैसेज भेजी. इस नंबर पर मैसेज करने के बाद महिला से @khannika9912 टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करने के लिए कहा गया.

aaa

7000 के बदले अकाउंट में भेजे 9000

उसने टेलीग्राम ऐप डाउनलोड किया और @khannika9912 से संपर्क किया. तब उसे निवेश की गई राशि से 30 फीसदी अधिक भेजने के लिए कहा. महिला ने एक यूपीआई आईडी पर 7,000 रुपये ट्रांसफर किए, उसके बाद ठगों ने महिला के अकाउंट में 9,100 रुपये भेजे. इसके बाद महिला को भरोसा हो गया. महिला ने उसी यूपीआई आईडी पर 20,000 रुपये ट्रांसफर किए. घोटालेबाजों ने उससे कहा कि उसका खाता ब्लॉक कर दिया गया है और इसलिए उसे लेनदेन दोबारा करना चाहिए. निर्देशों का पालन करते हुए, पीड़ित ने कई ट्रांसफर किए, सभी अलग-अलग यूपीआई आईडी पर और अंत में उसे अपने कुल 10,50,525 रुपये गंवाने पड़े.

aaa

पुलिस ने दर्ज की शिकायत

जब उसे एहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है, तो उसने कंकनाडी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच कर रही है और उसकी शिकायत IPC की धारा 420 और IT Act की धारा 66 (सी) और 66 (डी) के तहत दर्ज की है. जानकर मानते हैं किसी अज्ञात लिंक पर क्लिक करने से आप भी इसके शिकार हो सकते हैं. इसलिए लोगों सावधानी से सोशल मीडिया चलाने की सलाह दी जाती है.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...