- ड्रीम गर्ल के बारे में क्या सोचते हैं आयुष्मान खुराना? बोले- कभी प्लान नहीं किया था | सच्चाईयाँ न्यूज़

सोमवार, 21 अगस्त 2023

ड्रीम गर्ल के बारे में क्या सोचते हैं आयुष्मान खुराना? बोले- कभी प्लान नहीं किया था

ड्रीम गर्ल के बारे में क्या सोचते हैं आयुष्मान खुराना? बोले- कभी प्लान नहीं किया था

बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर आयुष्मान खुराना ने अपने करियर की शुरुआत लीक से हटकर किरदारों से की और सक्सेस हासिल करते हुए नए जमाने के सिनेमा के पोस्टर बॉय बन गए. हालांकि, आयुष्मान जिस तरह की फिल्में करते हैं ड्रीम गर्ल फ्रेंचाइजी उससे बहुत अलग है.

साल 2019 में रिलीज हुई ये फिल्म ऑडियंस को काफी पसंद आई और ब्लॉकबस्टर रही.

ड्रीम गर्ल बहुत अलग थी, क्योंकि इस फिल्म में एक मसाला कमर्शियल फिल्म की सभी खासियत थी. और अब ड्रीम गर्ल 2 के साथ दर्शकों के बीच उत्साह दोगुना होने वाला है. दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म के साथ आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के एकमात्र यंग स्टार बनने जा रहे हैं, जिनके पास कमर्शियल कॉमेडी फिल्म फ्रेंचाइजी है.

क्या बोले आयुष्मान खुराना?

उसी के बारे में बात करते हुए आयुष्मान खुराना कहते हैं, “मैंने कभी योजना नहीं बनाई थी कि मेरी फिल्मोग्राफी में एक हिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी होगी. ईमानदारी से कहूं तो, यह मेरे साथ गलती से हुआ है. सौभाग्य से, मैंने केवल कुछ मैसेज देने वाले प्रोजेक्ट्स की तलाश की है जो मनोरंजक हो और जितना संभव हो सके उतने अधिक लोगों से जुड़ना हो. मुझे ड्रीम गर्ल फ्रेंचाइज़ी का मौका मिला और यह मेरे लिए सभी सही बॉक्सों पर मार्क हो गया, क्योंकि यह हकीकत में एक ब्रेक-आउट कॉन्सेप्ट है, जिसे मेरी पीढ़ी के नायकों द्वारा खोजा नहीं गया है.”

वो आगे कहते हैं, “एक कलाकार के रूप में मुझे हमेशा ओरिजनल रहना और लोगों के सामने लीक से हटकर कॉन्सेप्ट लाना पसंद है. आपको ड्रीम गर्ल फ्रेंचाइजी से ज्यादा कुछ और नहीं मिल सकता है. यही कारण है कि मुझे लगता है कि लोगों ने पहली फिल्म को इतना पसंद किया है. और अब ड्रीम गर्ल 2 के ट्रेलर को मिले रिस्पॉन्स से पता चलता है कि हम दर्शकों को एक ठोस मनोरंजन देने के लिए सही रास्ते पर हैं. इस फ्रेंचाइजी की हर प्रोमोशनल सामग्री को लोगों ने पसंद किया है. इसलिए, मुझे उम्मीद है कि वे वास्तव में ड्रीम गर्ल 2 को पसंद करेंगे. हमने लोगों के लिए एक मनोरंजक फिल्म लाने के लिए कड़ी मेहनत की है, जिसे देखकर लोग अपनी सीट से उछल पड़ेंगे.”

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...