जिला मुख्यालय, आहवा के कलेक्टर कार्यालय में महिला एवं बाल अधिकारी कार्यालय, डांग ने आज महिला सुरक्षा दिवस समारोह के एक भाग के रूप में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ रैली का आयोजन किया। 'नारी वंदन उत्सव', डांग. आया। रैली को डांग जिला कलक्टर श्री महेश पटेल एवं जिला विकास अधिकारी श्री आर.एम.डामोर ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। डांग जिले में महिला सुरक्षा दिवस समारोह के तहत आहवा में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ रैली का आयोजन किया गया।
इस रैली में महिला एवं बाल अधिकारी कार्यालय के कर्मचारी, पुलिस विभाग की महिला कर्मी, 181 अभयम महिला हेल्पलाइन, सखी वन स्टॉप और राजकीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय-आहवा, एकलव्य आवासीय विद्यालय-आहवा, दीप दर्शन माध्यमिक विद्यालय के कर्मचारी शामिल हुए. -आहवा, वल्लभ विद्यालय में शिक्षा विभाग के सहयोग से उ. बू-आहवा के विद्यार्थियों ने रैली में भाग लिया और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा लगाया।
Read more news like this on
एक टिप्पणी भेजें