मंत्री ने नवागाम में गर्भवती और भावी माताओं से भी बातचीत की, गिरीमथक सापुतारा में 'मानसून महिला कला और शिल्प महोत्सव' का उद्घाटन करने पहुंची सामाजिक न्याय और महिला एवं बाल कल्याण मंत्री श्रीमती भानुबेन बाबरिया ने आंगनवाड़ी केंद्र के दौरे के साथ-साथ गर्भवती माताओं से बातचीत की। नवागाम आंगनवाड़ी केंद्र का दौरा करते समय, मंत्री ने बच्चों और गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं से बातचीत की और आंगनवाड़ी में उपलब्ध कराए जाने वाले पौष्टिक भोजन की भी समीक्षा की। मंत्री ने नवागाम में गर्भवती मां के घर का दौरा किया, बच्चे के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की और आई सी डी एस को सूचित किया। हितग्राहियों से चर्चा की कि वे विभाग द्वारा प्रदत्त पौशनसुधा योजना एवं मुख्यमंत्री मातृशक्ति योजना का लाभ ले रहे हैं या नहीं। इस अवसर पर बाल विकास विभाग के सचिव श्री के.के निराला, गुजरात महिला आर्थिक विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री डॉ. हसरत जास्मीन, डांग जिला कलेक्टर श्री आर.एम. डामोर, कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती ज्योत्सनाबेन पटेल और आंगनवाड़ी बहनें उपस्थित थीं।
एक टिप्पणी भेजें