- BCCI Media Rights: वायकॉम 18 को मिले BCCI के मीडिया राइट्स, अब जियो दिखाएगा भारत के मैच | सच्चाईयाँ न्यूज़

गुरुवार, 31 अगस्त 2023

BCCI Media Rights: वायकॉम 18 को मिले BCCI के मीडिया राइट्स, अब जियो दिखाएगा भारत के मैच

BCCI Media Rights: वायकॉम 18 को मिले BCCI के मीडिया राइट्स, अब जियो दिखाएगा भारत के मैच

वायकॉम 18 ने अगले पांच साल के लिए भारत में होने वाले द्विपक्षीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए प्रसारण अधिकार हासिल किए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अगले 5 सालों (सितंबर 2023 से मार्च 2008 ) तक के लिए ये मीडिया राइट्स बेचने के लिए नीलामी आयोजित की थी.
इसे हासिल करने के लिए वायकॉम 18 के अलावा डिजनी स्टार, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क ने भी भाग लिया था. क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक इन अधिकारों को हासिल करने में वायकॉम 18 ने बाजी मारी.

अब जियो सिनेमा और स्पोर्ट्स 18 पर आएंगे मैच

इन मीडिया राइट्स को हासिल करने का मतलब यह है कि अब टीम इंडिया की द्विपक्षीय इंटरनेशनल मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर होगी, जबकि टीवी पर इन मैचों का प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर होगा.

₹68 करोड़ रुपये प्रति मैच कमाएगा BCCI

इस नीलामी के मुताबिक अब रिलायंस समूह वाला वायकॉम 18 बीसीसीआई को प्रति मैच 67.8 करोड़ रुपये देगा. इसमें टीवी और डिजिटल दोनों शामिल हैं.

क्रिकेट के ये बड़े टूर्नामेंट भी वायकॉम के पास

आईपीएल (डिजिटल), महिला आईपीएल, ओलिंपिक 2024, साउथ अफ्रीका के घरेलू मुकाबले 2024, टी10 लीग, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के अलावा डायमंड लीग और एसए20 के प्रसारण अधिकार भी पहले से ही इस कंपनी के पास हैं.

वर्ल्ड कप के बाद वायकॉम नेटवर्क करेगा प्रसारण

प्रसारण का चरण सितंबर 2023 से शुरू होगा और मार्च 2028 तक चलेगा. इस बीच कुल 88 द्विपक्षीय मैच होंगे (यह संख्या 102 तक हो सकती है), इन मुकाबलों में भारत शामिल होगा. इस दौरान कुल 25 टेस्ट, 27 वनडे इंटरनैशनल और 36 टी20 इंटरनैशनल मुकाबले होंगे. हालांकि वर्ल्ड कप और ऑस्ट्रेलिया सीरीज पूर्व अधिकार रखने वाले स्टार स्पोर्ट्स पर होंगे. 31 अगस्त को इस नीलामी में डिज्नी स्टार, सोनी स्पोर्ट्स और वायकॉम 18 शामिल थे.

BCCI ने दो पैकेज में बेचे अधिकार

प्रसारण के अधिकार दो पैकेज में बेचे गए हैं- पैकेज ए में भारतीय उपमहाद्वीप के टीवी और पैकेज बी में भारतीय उपमहाद्वीप के डिजिटल प्लस और टीवी और डिजिटल के अधिकार हैं. पैकेज ए की कीमत 20 करोड़ प्रति मैच और पैकेज बी की कीमत 25 करोड़ रुपये है. कुल मिलाकर 45 करोड़ रुपये बेस प्राइस रखा गया था.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...