- Aeroflex Industries IPO Listing: एरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज की धमाकेदार एंट्री, मिला 83 फीसदी बंपर मुनाफा, जानें लिस्टिंग प्राइस | सच्चाईयाँ न्यूज़

गुरुवार, 31 अगस्त 2023

Aeroflex Industries IPO Listing: एरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज की धमाकेदार एंट्री, मिला 83 फीसदी बंपर मुनाफा, जानें लिस्टिंग प्राइस

Aeroflex Industries IPO Listing: एरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज की धमाकेदार एंट्री, मिला 83 फीसदी बंपर मुनाफा, जानें लिस्टिंग प्राइस

Aeroflex Industries IPO Listing: एरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज की आज धमाकेदार लिस्टिंग हो गई है और इसने अपने निवेशकों को जबरदस्त लिस्टिंग गेन या मुनाफा कमाकर दिया है. शेयर बाजार में एंट्री के पहले ही दिन निवेशकों को हर एक शेयर पर 89.4 रुपये प्रति शेयर का मुनाफा हुआ है.

एरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज की आज BSE पर लिस्टिंग 197.40 रुपये प्रति शेयर पर हुई है और इसके शेयर में निवेशकों को 82.78 फीसदी का प्रीमियम मिला है.

आईपीओ में एरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज का शेयर प्राइस 108 रुपये प्रति शेयर पर था और इसके शेयरों ने शानदार डेब्यू से अपने इंवेस्टर्स को खुश कर दिया है. दोपहर 12 बजकर 50 मिनट पर एरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज के शेयरों में हालांकि गिरावट देखी जा रही थी और ये 29.50 रुपये या 14.94 फीसदी की गिरावट के साथ 167.90 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहा था.

एरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज का उच्चतम और निचला स्तर

एरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज का आज का उच्चतम स्तर इसका लिस्टिंग के समय का प्राइस ही था और ये 197.40 रुपये प्रति शेयर के हाई तक उसी समय गया था. वहीं इसका निचला स्तर देखें तो इसनें 165.15 रुपये प्रति शेयर का लो बनाया था.

एरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज के आईपीओ की खास बातें ये थीं

गौरतलब है कि आशीष कचोलिया के स्वामित्व वाली एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज का आईपीओ 22 अगस्त 2023 को खुला था और आईपीओ के जरिए कंपनी ने कुल 351 करोड़ जुटाने का लक्ष्य तय किया था. वहीं आईपीओ का प्राइस बैंड 102 से 108 रुपये के बीच था. इस आईपीओ में कंपनी 162 करोड़ रुपये के फेश शेयर जारी किए थे वहीं कंपनी के प्रमोटर्स 1.75 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे हैं.

किन एंकर निवेशकों ने लगाया था पैसा

ध्यान देने वाली बात ये है कि इस IPO में कुल 15 एंकर निवेशकों ने हिस्सा लिया है. इनवेस्को, क्वांटम स्टेट इन्वेस्टमेंट फंड, सोसायटी जेनरल,यूनिवर्सल सोम्पो जनरल इंश्योरेंस, निप्पॉन लाइफ, इनवोस्को,व्याइटओक कैपिटल म्यूचुअल फंड, बैंक ऑफ इंडिया म्यूचुअल फंड, विंरो कमर्शियल इंडिया आदि जैसी 15 कंपनियों ने एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज के एंकर राउंड के लिए बोली लगाई थी.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...