- Aadhaar Update: आधार यूजर्स को UIDAI ने किया अलर्ट, ईमेल या Whatsapp पर शेयर किए डॉक्यूमेंट्स तो हो सकती है बड़ी मुसीबत | सच्चाईयाँ न्यूज़

शनिवार, 19 अगस्त 2023

Aadhaar Update: आधार यूजर्स को UIDAI ने किया अलर्ट, ईमेल या Whatsapp पर शेयर किए डॉक्यूमेंट्स तो हो सकती है बड़ी मुसीबत

 


Aadhaar Card Update: आधार कार्ड आजकल के वक्त में एक जरूरी डॉक्यूमेंट के रूप में उभरा है. ऐसे में आधार जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) समय-समय पर इसे अपडेट के लिए सूचना जारी करता रहता है.

कई आधार यूजर्स को आधार अपडेट करने के लिए ईमेल या व्हाट्सएप पर मैसेज मिल रहे हैं. अगर आपको भी यह मैसेज मिला है तो तुरंत सावधान हो जाएं क्योंकि यह धोखाधड़ी का एक और नया तरीका है.

UIDAI ने किया सतर्क

UIDAI ने करोड़ों आधार यूजर्स को अलर्ट करते हुए अपने एक्स हैंडल से ट्वीट करके जानकारी दी है कि वह कभी भी आधार अपडेट करने के लिए ईमेल या व्हाट्सएप के जरिए डॉक्यूमेंट्स नहीं मांगता है. ऐसे में आधार अपडेट करने के लिए हमेशा My Aadhaar Portal का इस्तेमाल करें. वहीं ऑफलाइन सुविधा का लाभ उठाने के लिए करीबी आधार सेंटर पर विजिट करें.

10 साल पुराने आधार को करें अपडेट

गौरतलब है कि UIDAI ने पिछले कुछ वक्त से मुहिम चला रखी है जिसमें उसने 10 साल से अधिक पुराने आधार को अपडेट करने के लिए कहा है. UIDAI का कहना है जिन लोगों के आधार 10 साल से अधिक पुराना है वह अपने डेमोग्राफिक डिटेल्स जैसे प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी और प्रूफ ऑफ एड्रेस (POI/POA) के दस्तावेज को आधार में अपडेट कर दें. इसके लिए यूआईडीएआई फ्री में आधार अपडेट करने की सुविधा भी दे रहा है. पहले यह फ्री सेवा 14 जून 2023 तक उपलब्ध थी जिसे अब बढ़ाकर 14 सितंबर 2023 तक के लिए कर दिया गया है.

फ्री में आधार कैसे करें अपडेट-

1. इसके लिए सबसे पहले https://myaadhaar.uidai.gov.in/ वेबसाइट पर क्लिक करके अपना आधार नंबर दर्ज करें.
2. फिर आगे Proceed To Update Address के विकल्प को चुनें.
3. आगे आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी जाएगा जिसे यहां दर्ज करें.
4. आगे आपको Document Update के विकल्प पर क्लिक करना होगा. यहां आपको मौजूदा एड्रेस दिखने लगेगा.


5. अगर आपका पता सही है तो वेरीफाई के लिंक पर क्लिक करें.
6. इसके बाद आपको प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी और प्रूफ ऑफ एड्रेस के लिए विकल्प का चुनाव करना होगा.
7. इसके बाद आपको एड्रेस प्रूफ के लिए स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी और फिर सब्मिट बटन पर क्लिक करना होगा.


8. इसके बाद आपके आधार अपडेट के रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लिया जाएगा और इसके बदले आपको 14 डिजिट का Update Request Number (URN) नंबर मिल जाएगा.


एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...