बुधवार, 9 अगस्त 2023
मेरठ के खरखौदा में 9वीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया गया कि विद्यालय से छुट्टी के बाद पैदल घर लौट रही छात्रा को एक युवक अगवा कर जंगल में ले गया। वहां उससे दुष्कर्म का प्रयास किया।शोर मचाने पर इकट्ठा हुए किसानों ने आरोपी को दबोच लिया और मारपीट कर पुलिस को सौंप दिया। इस मामले में छात्रा के पिता ने थाने पर तहरीर दी है।
एक गांव के एक व्यक्ति के अनुसार, उसकी 13 वर्षीय बेटी कस्बा खरखौदा के एक विद्यालय में कक्षा नौ की छात्रा है। विद्यालय से गांव नजदीक होने के कारण बच्चे पैदल ही आते-जाते हैं। बुधवार को दोपहर के समय छुट्टी के बाद जब छात्रा पैदल घर वापस लौट रही थी तो पड़ोसी गांव का ही एक युवक उसे थ्री व्हीलर में ले जाने के बहाने जंगल में ले गया और उससे दुष्कर्म का प्रयास किया। जब छात्रा ने शोर मचाया तो जंगलों में कम कर रहे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और आरोपी को दबोच लिया।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जब आरोपी अपने आप को घिरा समझने लगा तो उसने तमंचा दिखाकर भागने का प्रयास किया लेकिन, ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया। इसके बाद उसकी जमकर धुनाई की। बाद में भीड़ ने पुलिस व किशोरी के पिता को घटना की जानकारी दी।
खरखौदा पुलिस ने गंभीर हालत में आरोपी को सीएचसी में भर्ती कराया लेकिन, हालत चिंताजनक होने के कारण उसे मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रोहित पुत्र सलेख चंद निवासी सेतकुआं बताया है।
एक टिप्पणी भेजें