Stock Crash: कर्ज में डूबी फ्यूचर कंज्यूमर लिमिटेड के शेयर (Future Consumer Ltd share) आज बुधवार को भी 8% तक चढ़ कर 70 पैसे पर आ गए। इससे पहले मंगलवार को भी शेयरों में करीबन 9% तक की तेजी थी।
शेयरों में यह तेजी एक खबर के बाद आई है। दरअसल, कर्ज में डूबी फ्यूचर कंज्यूमर लिमिटेड ने मंगलवार को अपने डेयरी कारोबार 'नीलगिरि डेयरी फार्म' को 67 करोड़ रुपये में बेचने की घोषणा की।
क्या है डिटेल
फ्यूचर कंज्यूमर ने नीलगिरि डेयरी फार्म प्राइवेट लिमिटेड (एनडीएफपीएल) के संपूर्ण कारोबार को बेचने के लिए एवीए चोलायिल हेल्थकेयर के साथ एक हस्तांतरण समझौता किया है। इस सौदे में डेयरी फार्म के फ्रेंचाइजी संचालन, खुदरा कारोबार परिचालन और उसके विभिन्न उत्पादों की सोर्सिंग, प्रसंस्करण, पैकेजिंग और विपणन शामिल है। इस संबंध में फ्यूचर कंज्यूमर के बोर्ड ने मंगलवार को हुई एक बैठक में एनडीएफपीएल व्यवसाय को एवीए चोलायिल हेल्थकेयर को बेचने की मंजूरी दी। सौदे के तहत 67 करोड़ रुपये की खरीद राशि का भुगतान तीन किस्तों में किया जाएगा।
99% तक टूट चुका है शेयर
आपको बता दें कि पिछले पांच साल में फ्यूचर कंज्यूमर लिमिटेड के शेयर 99% तक टूटे हैं। इस दौरान इसकी कीमत 52 रुपये से घटकर वर्तमान प्राइस तक आ गई है। वहीं, पिछले एक महीने में 17.65% और इस साल YTD में 54.84% टूट चुका है।
Stock Crash: कर्ज में डूबी फ्यूचर कंज्यूमर लिमिटेड के शेयर (Future Consumer Ltd share) आज बुधवार को भी 8% तक चढ़ कर 70 पैसे पर आ गए। इससे पहले मंगलवार को भी शेयरों में करीबन 9% तक की तेजी थी।
क्या है डिटेल
फ्यूचर कंज्यूमर ने नीलगिरि डेयरी फार्म प्राइवेट लिमिटेड (एनडीएफपीएल) के संपूर्ण कारोबार को बेचने के लिए एवीए चोलायिल हेल्थकेयर के साथ एक हस्तांतरण समझौता किया है। इस सौदे में डेयरी फार्म के फ्रेंचाइजी संचालन, खुदरा कारोबार परिचालन और उसके विभिन्न उत्पादों की सोर्सिंग, प्रसंस्करण, पैकेजिंग और विपणन शामिल है। इस संबंध में फ्यूचर कंज्यूमर के बोर्ड ने मंगलवार को हुई एक बैठक में एनडीएफपीएल व्यवसाय को एवीए चोलायिल हेल्थकेयर को बेचने की मंजूरी दी। सौदे के तहत 67 करोड़ रुपये की खरीद राशि का भुगतान तीन किस्तों में किया जाएगा।
99% तक टूट चुका है शेयर
आपको बता दें कि पिछले पांच साल में फ्यूचर कंज्यूमर लिमिटेड के शेयर 99% तक टूटे हैं। इस दौरान इसकी कीमत 52 रुपये से घटकर वर्तमान प्राइस तक आ गई है। वहीं, पिछले एक महीने में 17.65% और इस साल YTD में 54.84% टूट चुका है।
एक टिप्पणी भेजें