- 800 लीटर दूध देने वाली गाय, सिर्फ 1 को पाल लिया तो बन जाएंगे करोड़पति, दुहते-दुहते थक जाता है ग्वाला! | सच्चाईयाँ न्यूज़

मंगलवार, 22 अगस्त 2023

800 लीटर दूध देने वाली गाय, सिर्फ 1 को पाल लिया तो बन जाएंगे करोड़पति, दुहते-दुहते थक जाता है ग्वाला!

800 लीटर दूध देने वाली गाय, सिर्फ 1 को पाल लिया तो बन जाएंगे करोड़पति, दुहते-दुहते थक जाता है ग्वाला!

गाय को भारत में मां का दर्जा दिया जाता है. इसकी पूजा की जाती है. गाय के दूध में वो सारे गुण पाए जाते हैं तो एक मां के दूध में होता है. यही वजह है कि जिस बच्चे को मां का दूध नहीं मिल पाता, उसे गाय का दूध दिया जाता है.

लंबे समय से भारत में दूध के व्यापारी कारोबार कर रहे हैं. लेकिन समय के साथ इस बिजनेस में ज्यादा प्रॉफिट के लिए कई तरह के आइडिया अपनाए जा रहे हैं. कई तरह के हाई ब्रीड गायों को तैयार किया जा रहा है जो ज्यादा दूध देती हैं.

जो गाय जितना अधिक दूध देती है, उसकी उतनी डिमांड होती है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक गुजराती गाय काफी चर्चा में है. इस गाय की डिमांड इसकी खासियत के कारण है. दरअसल, ये गाय बछड़े को जन्म देने के बाद आठ सौ लीटर और इससे ज्यादा भी दूध दे सकती है. ऐसे में किसानों को इसे पालने में काफी फायदा हो रहा है. अगर ऐसी दो चार गाय पाल ली जाए, तो दूध बेचकर किसान करोड़पति बन सकते हैं. आइये आपको बताते हैं इस देसी गाय के बारे में.

इस गाय के नाम है 800 लीटर दूध देने का रिकॉर्ड

भारतीय नस्ल की गाय

हम जिस गाय की बात कर रहे हैं वो देसी नस्ल की है. डांगी गाय ज्यादातर गुजरात, महाराष्ट्र, अहमदाबाद और रोहतक में किसानों के पास पाई जाती है. इसे हर क्षेत्र में अलग-अलग नाम से बुलाया जाता है. ये गाय नेचर से काफी शांत है. ये ज्यादा गुस्सैल नहीं होती. साथ ही ये काफी ताकतवर भी होती है. किसान इस गाय को पालने में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. इसका कारण है इसकी दूध देने की काबिलियत.

करोड़पति बनाने वाली गाय

डांगी गाय किसी को भी करोड़पति बना सकती है. इसके बारे में कहा जाता है कि बछड़े को जन्म देने के बाद ये गाय साढ़े चार सौ लीटर दूध और अच्छे से देखभाल किये जाने पर आठ सौ लीटर दूध दे सकती है. ऐसे में इसे बेचकर किसान करोड़पति तक बन सकता है. चूंकि ये गाय देसी है ऐसे में इसकी पहचान कर पाना मुश्किल होता है. डांगी गाय की ऊंचाई 113 सेंटीमीटर तक होती है. ये ज्यादातर सफ़ेद रंग की होती है जिसपर काले रंग के धब्बे होते हैं. इसके थन भी 15 सेंटीमीटर जितने लंबे होते हैं. ये मोटी और कूबड़ निकली होती है.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...