छात्रा की मेडिकल जांच महिला पुलिस की अभिरक्षा में कराई गई।
मामले में पीड़िता के बयान पर आरोपितों के विरुद्ध केस दर्ज करने की कार्रवाई देर रात जारी थी। बताया जाता है कि किजोगसर पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि आदमपुर घाट स्थित एक घर में एक लड़की को लाकर सामूहिक दुष्कर्म किया जा रहा है।
उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु जोगासर थाना द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त घर की छापामारी की गई, जहां पर एक नाबालिग लड़की के साथ एक लड़के को दुष्कर्म करते हुए पकड़ा गया। जबकि अन्य भागने में सफल रहे थे। लेकिन गिरफ्तार युवक की निशानदीही पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
जिनमें बांका जिले का कुंदन कुमार, करण कुमार, आदित्य कुमार और नवगछिया इलाके का अमन कुमार शामिल है। पीड़िता ने पुलिस को तीन और लोगों के नाम बताए। उसने कहा कि उन लोगों ने पहले सैंडिस कंपाउंड के पास एक कमरे में दो दिन तक रखकर गलत किया, इसके बाद आदमपुर में रखा।
पुलिस के मुताबिक लड़की के माता-पिता ने बताया कि उनकी बेटी तीन दिन पूर्व दोस्त के यहां जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन उस दिन घर नहीं आई। रात को उनके रिश्तेदार का निधन हो गया था। इस कारण वे पुलिस में रिपोर्ट नहीं करके रिश्तेदार के घर चले गए।
रविवार को पुलिस के कॉल के बाद जानकारी हुई। ये लोग किराए पर रहते थे। सामूहिक दुष्कर्म मामले में और तीन और युवकों की संलिप्तता है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पीड़िता बबरगंज इलाके की रहने वाली है। उसके माता-पिता को घटना की सूचना दी गई है।
मामले की जानकारी किसी ने एसएसपी आनंद कुमार को दी। इसके बाद सिटी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित कर जब पुलिस बताए घर में पहुंची और छात्रा के साथ गलत कर रहे युवकों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। साथ ही कमरे से कुछ संदिग्ध सामानों के अलावा मोबाइल, लैपटॉप आदि बरामद किया गया।
एक टिप्पणी भेजें