नई दिल्ली. अगले साल देश में लोकसभा के चुनाव होने हैं. ऐसे में हर कोई यह जानना चाहता है कि दो बार से केंद्र की सत्ता पर काबिज पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार के प्रति देश के लोगों का रुख कैसा है.
प्यू रिसर्च सेंटर (Pew Research Centre) के सर्वे की मानें तो अगले साल फिर पीएम मोदी लोकसभा चुनाव जीतने वाले हैं. 79 फीसदी भारतीयों का भरोसा अभी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बना हुआ है. लोगों का मानना है कि बीते वर्षों के दौरान भारत का कद दुनिया भर में बढ़ा है.
भारत में होने जा रहे जी20 सम्मेलन से एक सप्ताह से कुछ अधिक वक्त पहले मंगलवार को यह रिपोर्ट जारी की गई. दुनिया भर के कुल 23 देशों में 30,861 लोगों पर किए गए इस सर्वे के दौरान 20 फरवरी 2023 से 22 मई 2023 के बीच आंकड़े जुटाए गए. इस दौरान 68 फीसदी भारतीय वयस्कों ने माना कि दुनिया में भारत का प्रभाव बढ़ा है. 55 फीसदी लोगों की सोच पीएम मोदी के प्रति अनुकूल है. वो अगले साल आम चुनाव के दौरान फिर से पीएम मोदी को देश की सत्ता संभालते हुए देखना चाहते हैं.
लगभग दस में से सात भारतीयों ने कहा कि हाल के वर्षों में देश का प्रभाव दुनिया में मजबूत हो रहा है. जिन 23 देशों में यह सर्वे कराया गया उसमें अमेरिका के अलावा कनाडा, इटली, जर्मनी, यूके, ऑस्ट्रेलिया, जापान और इंडोनेशिया आदि शामिल हैं. यहां 28 प्रतिशत लोगों मानना है कि दुनिया में भारत का कद अब बढ़ गया है. इन 23 में से 12 देशों के 32 प्रतिशत लोगों का मानना है कि प्रधानमंत्री मोदी वैश्विक स्तर पर सही फैसले लेते हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें
about me
Mix Theme
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Praesent id purus risus.
एक टिप्पणी भेजें