पंजाब के अमृतसर में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। यहां छावनी थाना क्षेत्र में माहल बाईपास पर शुक्रवार दोपहर दो कारों में सवार होकर आए लुटेरों ने गन प्वाइंट पर एक युवक से 62 लाख रुपये की नकदी लूट ली।
जानकारी मिलने के बाद एडीसीपी सरबजीत सिंह बाजवा, सीआईए स्टाफ के प्रभारी इंस्पेक्टर अमनदीप सिंह और छावनी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरिंदर सिंह मौके पर पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक घरिंडा निवासी बख्तावर सिंह बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से 62 लाख रुपये निकलवा कर माहल बाईपास की तरफ जा रहा था। माहल के पास दो कारों में सवार 5-6 युवक वहां पहुंचे और बख्तावर सिंह को रास्ते में रोक लिया। लुटेरों ने गन प्वाइंट पर 62 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया।
छावनी थाना प्रभारी हरिंदर सिंह ने बताया कि फिलहाल अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद मामले में जांच शुरू कर दी है। वहीं सीआईए स्टाफ के प्रभारी अमनदीप सिंह ने बताया कि घटनास्थल से बैंक ऑफ इंडिया तक लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल कर लुटेरों का पता लगाया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें
about me
Mix Theme
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Praesent id purus risus.
एक टिप्पणी भेजें