हरियाणा पुलिस को अहम कामयाबी मिली है. पुलिस ने पिछले दिनों शराब के ठेके पर फायरिंग करने के मामले में 50 हजार के इनामी बदमाश को उसके साथी सहित काबू कर लिया है. अपराध शाखा सेक्टर-39 की टीम को यह कामयाबी हाथ लगी है.
ठेके पर फायरिंग करने के बाद आरोपी पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग जिलों में फरारी काट रहे थे. इसमें मुख्य आरोपी दीपक नागर पर 50 हजार का इनाम घोषित है जबकि दूसरा आरोपी रोहित मुख्य आरोपी को शरण दे रहा था.
मामले की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी दीपक रोहतक में हुई फायरिंग में भी संलिप्त रहा है. उसने गैंगस्टर लिपिन नेहरा के इशारे पर इस वारदात को अंजाम दिया था. वह दहशत फैलाने के लिए फायरिंग कर रहा था कि इस दौरान उसकी गोलियों की चपेट में ग्राहक भी आ गए. आपको बता दें कि पिछले दिनों मानेसर क्षेत्र के डिस्कवरी वाइन शॉप पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी.
इसमें तीन लोगों को गोली लगी थी. इस दौरान शराब खरीदने आए एक ग्राहक ने गोली लगने के कारण मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि दो को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मामले की जांच में सामने आया था कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल रहे गैंगस्टर पवन नेहरा और उसके भाई लिपिन नेहरा के कहने पर इस वारदात को अंजाम दिया है.
इन दिनों पवन नेहरा सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में जेल में बंद है जबकि लिपिन नेहरा विदेश में बैठकर गैंग चला रहा है. आरोपी दीपक उसकी गैंग का एक सक्रिय सदस्य है जिसने वर्चस्व कायम करने और ठेके में गैंगस्टर की हिस्सेदारी लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस पहले ही गैंगस्टर के पिता सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. फिलहाल पुलिस मामले में आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान सामने आएगा कि आरोपियों पर पहले कितने मामले दर्ज हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें
about me
Mix Theme
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Praesent id purus risus.
एक टिप्पणी भेजें