ऑनलाइन ठगी या हनी ट्रैप के मामले तो आए दिन सामने आते रहते हैं. ये काम करने वाले शातिर अपराधी किसी को भी अपना शिकार बना लेते हैं. लेकिन इस बार ठगी का जो मामला सामने आया है, वो हैरान करने वाला है.
इस बार ठगी का शिकार बनने वाला कोई आम आदमी या कारोबारी नहीं बल्कि दिल्ली की तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा हैं. जिन्हें एक महिला ने 50 लाख का चूना लगा दिया.
दीपक शर्मा की पहचान केवल तिहाड़ जेल के अधिकारी के तौर पर ही नहीं बल्कि उन्हें बॉडी बिल्डिंग और फिटनेस के लिए भी जाना जाता है. कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर दीपक शर्मा अपना जलवा दिखा चुके हैं. लेकिन इस बार हेल्थ प्रोडक्ट के बिजनेस के नाम पर उन्हें एक परिचित महिला ने अपने जाल में फंसाया और फिर अपने पति के साथ मिलकर उनसे ठगी कर डाली.
बॉडी बिल्डिंग फेम तिहाड़ जेल के असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट दीपक शर्मा ने इस मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज कराते हुए बताया कि एक चैनल के रियलिटी शो में उनकी मुलाकात एक महिला से हुई थी. जिसने अपने पति के साथ मिलकर उन्हें 51 लाख रुपये का चूना लगा दिया है. दीपक शर्मा ने अपनी शिक़ायत में बताया कि उन्होंने डिस्कवरी चैनल पर आने वाले रियलिटी शो 'अल्टीमेट वॉरियर" में पार्टिसिपेट किया था, जहां उनकी मुलाकात दूसरी प्रतिभागी रौनक गुलिया से हुई थी.
दीपक शर्मा के मुताबिक रौनक गुलिया ने उन्हें कहा कि उसका पति अंकित गुलिया भी एक जाने-माने हेल्थ प्रोडक्ट के एंटरप्रेन्यूर हैं. दोनों ने उन्हें बिज़नेस में जबरदस्त प्रॉफिट का झांसा देकर अपने हेल्थ सप्लिमेंट प्रॉडक्ट में इनवेस्ट करने के लिए मना लिया और उन्हें ब्रैंड एंबेसडर बनाने के नाम पर 50 लाख रुपये की की रकम उनसे ले ली.
असलियत सामने आने पर दीपक शर्मा ने ईस्ट दिल्ली के मधु विहार थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर लिया है. अब पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. जेलर दीपक शर्मा वेस्ट विनोद नगर में रहते हैं. वे बॉडी बिल्डिंग के लिए काफी मशहूर हैं.
कौन है आरोपी महिला?
दीपक शर्मा को ठगी का शिकार बनाने वाली महिला रौनक गुलिया का इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखने से पता चलता है कि वो एक एथलीट है. उसने अपने प्रोफाइल में खुद को रेसलर और भारत केसरी भी लिखा हुआ है. साथ नेशनल मेडलिस्ट भी लिखा है. उसने अपने प्रोफाइल में डिस्कवरी चैनल पर आने वाले रियलिटी शो 'अल्टीमेट वॉरियर" का जिक्र भी किया है. इंस्टाग्राम पर उसके 4 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं. उसके अकाउंट पर जो तस्वीरें हैं, उनमें से अधिकतर जिम में वर्कआउट करने की हैं.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें
about me
Mix Theme
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Praesent id purus risus.
एक टिप्पणी भेजें