इंग्लैंड की टीम पिछले कई महीनों से नए ब्रांड का टेस्ट क्रिकेट खेल रही है, जिसे बैजबॉल कहते हैं। टीम टेस्ट मैच को सीमित ओवर की तरह खेलती है, जिसमें काफी रिस्क होता है। साल 2022 में बेन स्टोक्स के कप्तान और ब्रेंडन मैकुमल के कोच बनने के बाद इंग्लैंड ने बैजबॉल को अपनाया है।
बैजबॉल के बाद इंग्लैंड ने सफलता के झंड़े गाड़े हैं और टीम अब तक 18 टेस्ट मैचों से 14 में विजयी परचम फहरा चुकी है। इंग्लैंड ने हाल ही में एशेज सीरीज में पिछड़ने के बावजूद अपने तेवर नहीं बदले और आखिरकर सीरीज 2-2 से ड्रॉ करा दी। ऐसे में चर्चा हो रही है कि क्या भारत में बैजबॉल को कामयाबी मिल सकती है? वहीं, दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने कड़वी सच्चाई बताई है कि टीम इंडिया बैजबॉल को क्यों नहीं अपना सकती?
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''हम वाकई अच्छा टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। लेकिन हम जल्द ही एक बदलाव के दौर से गुजरेंगे और उस दौरान चीजें आसान नहीं रहने वालीं। कुछ मुद्दे होंगे।'' अश्विन को लगता है कि बैजबॉल अपनाने में सबसे बड़ी बाधा भारतीय फैंस और मैजनेजमेंट में धैर्य का अभाव है, जिसके चलते खिलाड़ी पर गाज गिरने का खतरा मंडराता रहेगा। उन्होंने कहा, ''चलिए, मान लेते हैं कि भारतीय टीम बदलाव के दौर में बैजबॉल स्टाइल में खेलने लगी। एक खिलाड़ी हैरी ब्रूक की तरह हर गेंद पर बल्ला फेंक रहा है और आउट हो जाता है। हम दो टेस्ट मैच हार जाते हैं। हम क्या करेंगे? क्या हम बैजबॉल और प्लेयर्स को सपोर्ट करेंगे? हम अपनी प्लेइंग इलेवन से कम से कम चार खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा देंगे।''
अश्विन ने आगे कहा, ''हमारा कल्चर हमेशा से ऐसा ही रहा है। ऐसे में हम दूसरों के खेलने के स्टाइल को सिर्फ इसलिए कॉपी नहीं कर सकते क्योंकि यह उनके लिए कारगर साबित हो रहा है। यह उनके (इंग्लैंड) लिए काम करता है क्योंकि उनका मैनेजमेंट पूरी तरह से इस स्टाइल के समर्थन में खड़ा है। इंग्लैंड के सेलेक्टर्स खिलाड़ियों के इस तरह से खेलने का समर्थन करते हैं। यहां तक कि उनके फैंस और टेस्ट मैच देखने वाले लोग भी इस स्टाइल का समर्थन कर रहे हैं। लेकिन हम ऐसा नहीं कर सकते।'' गौरतलब है कि अश्विन ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने कुल 15 विकेट झटके। वह सीरीज में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। अश्विन फिलहाल आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन बॉलर हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें
about me
Mix Theme
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit. Praesent id purus risus.
एक टिप्पणी भेजें