![दक्षिणी दिल्ली में स्कूल स्टाफ ने साढ़े 3 साल की बच्ची का किया यौन उत्पीड़न](https://assets-news-bcdn.dailyhunt.in/cmd/resize/500x300_90/fetchdata16/images/9b/f4/2c/9bf42c81e09e6c940d7e0609c0ec19045678d77973c1549f241bec667e551543.webp)
-
विवरण साझा करते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मंगलवार सुबह 11:46 बजे, चिराग दिल्ली फ्लाईओवर, पंचशील एन्क्लेव के पास एक स्कूल में बच्चों के साथ दुर्व्यवहार के संबंध में हौज खास पुलिस स्टेशन में एक पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) कॉल प्राप्त हुई थी.
मौके पर पहुंची पुलिस टीम को बच्ची के साथ उसकी मौसी भी मिली.
अधिकारी ने कहा, "लड़की ने यौन शोषण की घटना के बारे में बताया, जिसमें एक नौकर अर्जुन शामिल था, जो स्कूल में पुरुष शौचालय की सफाई करता था. लड़की ने अपनी मां को बताया कि जब वह शौचालय जाती थी तो 'सफाईवाला अंकल' उस पर नजर रखते थे और उन्होंने उसका यौन उत्पीड़न किया."
अधिकारी ने कहा, भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 (दुष्कर्म) और 377 (अप्राकृतिक अपराध) और 6 पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और शिवम एन्क्लेव, ओल्ड गौतमबुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश के निवासी अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया है. अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है."
Whatsapp Button works on Mobile Device only
एक टिप्पणी भेजें