ट्विटर पर #ArrestPrakashRaj का हैशटैग ट्रेंड कर रहा है जिस पर हजारों लोग अभिनेता को लेकर अपने- अपने निगेटिव रिएक्शन्स दे रहे हैं. डॉक्टर साध्वी प्राची ने भी अपने आधिकारिक ट्वीटर पेज पर एक पोस्ट लिखा,
जिसमें उन्होंने लिखा, 'प्रकाश राज ने मून मिशन चंद्रयान 3 को इंसल्ट किया है और अगर आप उन्हें जेल में देखना चाहते हैं तो रिपोस्ट करें.' बता दें कि प्राची Vishwa Hindu Parishad (VHP) की सदस्य हैं.
एक्टिविस्ट चंदन शर्मा नाम के यूजर ने अपने वेरीफाइड अकाउंट से लिखा, ‘प्रकाश राज जैसे गद्दारों का क्या औकात है, यह आप इस तस्वीर में देख सकते हैं! #ArrestPrakashRaj. उमर खालिद, कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवानी और भी उसी प्रकार के लोगों के बीच में खड़ा प्रकाश राज.
यह कोई नया बात नहीं है, बहुत लंबे समय से प्रकाश राज हमारे सनातन धर्म और हमारे देश के एकता को चैलेंज करते आया है! जल्द से जल्द प्रकाश राज का गिरफ्तारी होना चाहिए, प्रकाश राज जैसे लोग देश की संप्रभुता के लिए खतरनाक साबित होंगे.’ #Chandrayaan3
ट्विटर पर लोग सवाल कर रहे हैं कि जब मामला दर्ज हुआ तो प्रकाश राज की गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई? यूजर ने लिखा, ‘मैं चंदन शर्मा मांग करता हूं कि प्रकाश राज जैसे गद्दारों को जेल के अंदर डाला जाए और NSA भी लगाया जाए. पूछता है भारत,
क्या प्रकाश राज कानून से ऊपर है? सभी हिंदुओं से निवेदन है थोड़ा और जोर लगा दो और तब तक जोर लगाओ जब तक यह गद्दार गिरफ्तार होकर जेल ना चला जाए.’ #Chandrayaan3
#ArrestPrakashRaj के हैशटैग पर अब तक 33 हजार से ज्यादा पोस्ट आ चुके हैं और लगातार आते जा रहे हैं. कोई उन्हें गद्दार कह रहा है तो किसी ने देशद्रोही बताया. वहीं बहुत से लोग उनकी तुलना आतंकवादियों से तक कर दी है. प्रकाश राज को लेकर लगातार निगेटिव रिएक्शन्स आ रहे हैं.
गौरतलब है कि प्रकाश राज ने रविवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर शर्ट और लुंगी पहने एक आदमी का कैरिकेचर शेयर किया था जिसमें वो चाय डाल रहा था. इसके साथ एक्टर ने लिखा था, Breking News अभी चंद्रयान से पहला व्यू आया..विक्रमलैंडर जस्टटास्किंग.’
वहीं प्रकाश राज को अपने इस ट्वीट के बाद से भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को प्रकाश राज द्वाका चंद्रयान-3 मिशन का मजाक उड़ाना रास नहीं आया है और उन्होंने चंद्रयान-3 मिशन को देश के गौरव से जुड़ा हुआ बताया है.
जब अभिनेता पर तरह- तरह के निगेटिव मीम्स बने और पुलिस मामला दर्ज किया गया तो उन्होंने सफाई देते हुए भी एक पोस्ट लिखा. प्रकाश राज ने ट्रोल को शांत करने के लिए नए ट्वीट में सफाई देते हुए लिखा, ‘नफरत केवल नफरत देखती है…
मैं हमारे केरल चायवाला का जश्न मनाते हुए आर्मस्ट्रांग के समय के एक चुटकुले का जिक्र कर रहा था, ट्रोल्स ने कौन सा चायवाला देखा? अगर आपको चुटकुला समझ नहीं आया तो चुटकुला आप पर है..बड़े हो जाओ #justasking’ हालांकि, इसके लिए भी उनकी जमकर खिंचाई की गई.
ट्विटर पर #ArrestPrakashRaj का हैशटैग ट्रेंड कर रहा है जिस पर हजारों लोग अभिनेता को लेकर अपने- अपने निगेटिव रिएक्शन्स दे रहे हैं. डॉक्टर साध्वी प्राची ने भी अपने आधिकारिक ट्वीटर पेज पर एक पोस्ट लिखा,
जिसमें उन्होंने लिखा, 'प्रकाश राज ने मून मिशन चंद्रयान 3 को इंसल्ट किया है और अगर आप उन्हें जेल में देखना चाहते हैं तो रिपोस्ट करें.' बता दें कि प्राची Vishwa Hindu Parishad (VHP) की सदस्य हैं.
जब अभिनेता पर तरह- तरह के निगेटिव मीम्स बने और पुलिस मामला दर्ज किया गया तो उन्होंने सफाई देते हुए भी एक पोस्ट लिखा. प्रकाश राज ने ट्रोल को शांत करने के लिए नए ट्वीट में सफाई देते हुए लिखा, ‘नफरत केवल नफरत देखती है…
मैं हमारे केरल चायवाला का जश्न मनाते हुए आर्मस्ट्रांग के समय के एक चुटकुले का जिक्र कर रहा था, ट्रोल्स ने कौन सा चायवाला देखा? अगर आपको चुटकुला समझ नहीं आया तो चुटकुला आप पर है..बड़े हो जाओ #justasking’ हालांकि, इसके लिए भी उनकी जमकर खिंचाई की गई.
एक टिप्पणी भेजें