बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर चर्चा में हैं। अभिनेता आखिरी बार 21 अप्रैल 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आए थे।
'टाइगर 3' का वीडियो हुआ लीक
सोशल मीडिया पर 'टाइगर 3' का एक वीडियो लीक हो गया है, जिसने फैंस के दिलों में फिल्म को लेकर बेचैनी और बढ़ा दी है। लीक हुए इस वीडियो में कटरीना को बैकग्राउंड डांसर्स के साथ एक गाने की शूटिंग करते हुए देखा गया। गाने की बीट्स 'एक था टाइगर' के फेमस गाने 'माशाल्लाह' की तरह लग रही है। जैसे ही वीडियो इंटरनेट पर लीक हुआ, यूजर्स इस फिल्म को लेकर अपना-अपना अनुमान लगाने लगे।
'माशाअल्लाह फिर से'
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि मुझे लगा कि यह माशाअल्लाह गाना है। मैं पूरी तरह से भूल गया और सोचा कि टाइगर 3 कई साल पहले रिलीज हुई थी। ओह, उन्होंने माशाअल्लाह को दोहराया है।" दूसरे यूजर ने लिखा, "माशाअल्लाह फिर से।"
दिवाली के मौके पर रिलीज होगी 'टाइगर 3'
बता दें कि 'एक था टाइगर'और 'टाइगर जिंदा है' के बाद 'टाइगर 3' सलमान की तीसरी स्पाई थ्रिलर फिल्म होगी। इस फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है। सलमान खान और कटरीना कैफ के अलावा एक्टर इमरान हाशमी भी इस फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। 'टाइगर 3' दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
एक टिप्पणी भेजें