मधुबाला की खूबसूरती और दिलकश मुस्कान की जितनी तारीफ की जाए कम ही है. मधुबाला अपने दौर में इतनी हिट थीं कि उनकी गिनती हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस में होती थी.
मधुबाला को खूबसूरती को जब AI के जरिए प्रजेंट किया गया तो उनके फैंस के लिए यह किसी ट्रीट से कम नहीं था. (instagram/dreamcanvas_ai)
मधुबाला का जन्म प्यार के खास दिन यानी 14 फरवरी 1933 को हुआ था. वे दिल्ली के पश्तून मुस्लिम परिवार में पैदा हुई थीं. मधुबाला ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1942 में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी
और उस फिल्म का नाम था ‘बसंत’. एक्ट्रेस के तौर पर उन्होंने 1947 में ‘नीलकमल’ से सिनेमा की यात्रा शुरू की थी. (instagram/dreamcanvas_ai)
मधुबाला ने राजकपूर के साथ ‘दिल की रानी’ और ‘अमर प्रेम’ जैसी फिल्मों के जरिए दर्शकों के दिल पर राज करना शुरू कर दिया था.
मधुबाला की खूबसूरत हंसी दर्शकों के दिलों को छूने लगी थी. उनकी खूबसूरती इतनी मोहक थी कि वे हर किरदार में दर्शकों के दिलों में जगह बना लिया करती थीं. (instagram/dreamcanvas_ai)
बेकसूर’, ‘पारस’, ‘दुलारी’, ‘पराई आग’, ‘आंसू’, ‘सिंगार’,’बादल’, ‘मि. एंड मिसेज 55’ जैसी कई फिल्में ऐसी थीं, जिन्होंने मधुबाला को अलग पहचान दिलाई.
दिलीप कुमार के साथ उनकी फिल्म ‘मुगल ए आजम’ तो उनके लिए मील का पत्थर साबित हुई. ‘अनारकली’ के तौर पर उनका हर अंदाज फैंस को भा गया. (instagram/dreamcanvas_ai)
मधुबाला की जिंदगी में प्यार की भी कई बार दस्तक हुई. पहली दफा उन्हें को एक्टर प्रेमनाथ से प्यार हुआ था. इसके बाद साथी कलाकार दिलीप कुमार पर उनका दिल आया.
फिल्म ‘तराना’ के सेट पर दोनों की मुलाकात हुई थी. दोनों का प्यार करीब 9 साल चला लेकिन एक जिद के कारण यह प्यार परवान नहीं चढ़ सका. (instagram/dreamcanvas_ai)
दिलीप कुमार संग रिश्ता बिखरने के बाद मधुबाला ने आनन फानन में एक्टर सिंगर किशोर कुमार से शादी कर ली थी. 23 फरवरी 1969 को 36 साल की उम्र में मधुबाला ने अलविदा कह दिया.
लेकिन उनकी खिलखिलाती हंसी आज भी फैंस के दिलों में बसी हुई है. (instagram/dreamcanvas_ai)
मधुबाला की खूबसूरती और दिलकश मुस्कान की जितनी तारीफ की जाए कम ही है. मधुबाला अपने दौर में इतनी हिट थीं कि उनकी गिनती हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस में होती थी.
मधुबाला को खूबसूरती को जब AI के जरिए प्रजेंट किया गया तो उनके फैंस के लिए यह किसी ट्रीट से कम नहीं था. (instagram/dreamcanvas_ai)
और उस फिल्म का नाम था ‘बसंत’. एक्ट्रेस के तौर पर उन्होंने 1947 में ‘नीलकमल’ से सिनेमा की यात्रा शुरू की थी. (instagram/dreamcanvas_ai)
मधुबाला ने राजकपूर के साथ ‘दिल की रानी’ और ‘अमर प्रेम’ जैसी फिल्मों के जरिए दर्शकों के दिल पर राज करना शुरू कर दिया था.
मधुबाला की खूबसूरत हंसी दर्शकों के दिलों को छूने लगी थी. उनकी खूबसूरती इतनी मोहक थी कि वे हर किरदार में दर्शकों के दिलों में जगह बना लिया करती थीं. (instagram/dreamcanvas_ai)
बेकसूर’, ‘पारस’, ‘दुलारी’, ‘पराई आग’, ‘आंसू’, ‘सिंगार’,’बादल’, ‘मि. एंड मिसेज 55’ जैसी कई फिल्में ऐसी थीं, जिन्होंने मधुबाला को अलग पहचान दिलाई.
दिलीप कुमार के साथ उनकी फिल्म ‘मुगल ए आजम’ तो उनके लिए मील का पत्थर साबित हुई. ‘अनारकली’ के तौर पर उनका हर अंदाज फैंस को भा गया. (instagram/dreamcanvas_ai)
मधुबाला की जिंदगी में प्यार की भी कई बार दस्तक हुई. पहली दफा उन्हें को एक्टर प्रेमनाथ से प्यार हुआ था. इसके बाद साथी कलाकार दिलीप कुमार पर उनका दिल आया.
फिल्म ‘तराना’ के सेट पर दोनों की मुलाकात हुई थी. दोनों का प्यार करीब 9 साल चला लेकिन एक जिद के कारण यह प्यार परवान नहीं चढ़ सका. (instagram/dreamcanvas_ai)
दिलीप कुमार संग रिश्ता बिखरने के बाद मधुबाला ने आनन फानन में एक्टर सिंगर किशोर कुमार से शादी कर ली थी. 23 फरवरी 1969 को 36 साल की उम्र में मधुबाला ने अलविदा कह दिया.
लेकिन उनकी खिलखिलाती हंसी आज भी फैंस के दिलों में बसी हुई है. (instagram/dreamcanvas_ai)
एक टिप्पणी भेजें