रविवार, 27 अगस्त 2023
भाईजान और दबंग जैसे नामों से फिल्म इंडस्ट्री और फैंस के बीच मशहूर सलमान खान ने साल 1988 में फिल्म बीवी हो तो ऐसी के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म में वो सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे.
22 अगस्त को इस फिल्म को रिलीज हुए 35 साल पूरे हुए हैं, यानी सलमान खान का फिल्मी करियर भी 35 सालों का हो चुका है.
बीवी हो तो ऐसी के बाद सलमान खान साल 1989 में मैंने प्यार किया फिल्म में लीड रोल में दिखे थे. ये फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रही थी और सलमान हर तरफ छा गए थे. उसके बाद 1990 में बागी रिलीज हई. बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म हिट रही थी. 1991 में आई सनम बेवफा को भी काफी पसंद किया गया था और ये सुपरहिट साबित हुई थी. सनम बेवफा के बाद आई साजन भी सुपरहिट रही थी. और फिर 1994 में रिलीज हुई हम आपके हैं कौन ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रही थी.
करियर की शुरुआत में ही हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वाले सलमान खान ने आगे और भी इस तरह की कई एक से बढ़कर फिल्में दीं. हालांकि उनकी फिल्मों की लिस्ट में कई फ्लॉप भी शामिल हैं. अपने 35 सालों के करियर में उन्होंने लगभग 23 फ्लॉप फिल्में दी हैं. साथ ही उनकी कई फिल्में औसतन भी रही थीं
जब लाइन से 8 फिल्में हुईं फ्लॉप?
हम आपके हैं कौन के रिलीज के कुछ ही समय बाद चांद का टुकड़ा आई थी. इस फिल्म ने सिर्फ 2.06 करोड़ की कमाई की थी और फ्लॉप रही थी. उसके बाद वीरगति, खामोशी द म्यूजिकल, औजार, जानम समझा करो जैसी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिटीं. साल 2005 से 2008 के बीच लाइन से सलमान की 8 फिल्में फ्लॉप हुई थीं. वो फिल्में हैं- क्योंकि, सावन: द लव सीजन, जानेमन, सलाम ए इश्क, मैरीगोल्ड: एन अडवेंचर इन इंडिया, गॉड तूस्सी ग्रेट हो, होरोज, युवराज
पार्टनर और वॉन्टेड जैसी फिल्मों से एक बार फिर से उनका करियर ट्रैक पर आ गया था. उसके बाद भी उनकी फिल्में फ्लॉप रहीं, लेकिन उन्होंने हिट और सुपरहिट भी ढेर सारे दिए. अब वो इसी साल टाइगर 3 में दिखने वाले हैं. इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि ये रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर सकती है.
एक टिप्पणी भेजें