- 3000 साल आगे पहुंच चुका है शख्स दिखाई डराने वाली तस्वीर, बताया मंडरा रहा है बड़ा खतरा ... | सच्चाईयाँ न्यूज़

सोमवार, 14 अगस्त 2023

3000 साल आगे पहुंच चुका है शख्स दिखाई डराने वाली तस्वीर, बताया मंडरा रहा है बड़ा खतरा ...

भविष्य के बारे में हर कोई जानना चाहता है. यही वजह है कि इसे लेकर तमाम ऐसी विद्याएं सदियों से चली आ रही हैं, जो भविष्य की घटनाएं बताती हैं. कुछ लोग दिव्य शक्तियां होने का दावा करते हैं तो कुछ गणना के ज़रिये बताते हैं कि इंसान के फ्यूचर में क्या छिपा हुआ है.कई बार ये सच भी निकल जाता है तो कई बार इसका कोई मतलब नहीं निकलता. ऐसे ही लोगों में अब शुमार हो चुके हैं टाइम ट्रैवेलर, जो आगे के वक्त में जाने का दावा करते हैं. एक ऐसे ही शख्स ने दुनिया के सामने आज से 3000 साल बाद की तस्वीर रखी है. अब तक दावे (Man claims time travelling) सिर्फ बातों में ही थे लेकिन इसने हाथ में भविष्य की फोटो भी दिखाई है, जो लोगों को रोमांचित कर रही है. एडवर्ड (Edward) नाम के इस शख्स का दावा है कि वो साल 5000 में पहुंच चुका है और बता रहा है कि दुनिया तब तक कितनी बदल गई है. साल 5000 तक ये होगा दुनिया का हाल!: मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक शख्स का दावा है कि वो साल 5000 में पहुंच चुका है. यहां वो साल 2004 के एक सीक्रेट टाइम ट्रैवेलिंग एक्सपेरिमेंट के ज़रिये पहुंचा है. उसने अपनी बात का सबूत पेश करते हुए एक तस्वीर दिखाई है, जो वर्तमान अमेरिकी शहर लॉस एंजेलस की है. इसमें ये शहर पानी में डूबा हुआ है. शख्स का कहना है कि ग्लोबल वॉर्मिंग और क्लाइमेट चेंज की वजह से ऐसा होगा. एडवर्ड का दावा है कि वो जब साल 5000 में आया तो ये शहर डूब चुका था. वो यहीं एक लैब में काम करता था और उसने ये तस्वीर ली. धरती वासियों के लिए खतरा: शख्स ने आगे की कहानी बताई है कि वो जब साल 3000 में पहुंचा, तो उसे अजीब तस्वीर दिखी. वो लकड़ी के एक प्लेटफॉर्म पर था और यहां घर-इमारतें- कारें, सब कुछ ऐसे ही प्लेटफॉर्म पर थे और लकड़ी के ही बना थे. उसने वहां मौजूद लोगों से पूछा तो पता चला कि ग्लोबल वॉर्मिंग की वजह से आई बाढ़ के चलते पूरा शहर पानी में चला गया. अगर धरती पर ग्लोबल वॉर्मिंग यूं ही बढ़ती रही तो कई शहर डूब जाएंगे. आपको बता दें कि टाइम ट्रैवेलिंग के तमाम दावे आजकल आ रहे हैं लेकिन नासा का इन्हें लेकर साफ कहना है कि इंसान समय से पीछे नहीं जा सकता है.

एक टिप्पणी भेजें

Whatsapp Button works on Mobile Device only

Start typing and press Enter to search

Do you have any doubts? chat with us on WhatsApp
Hello, How can I help you? ...
Click me to start the chat...